नोएड़ा,यूपी मिशन 2022 को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर चर्चा की
1 min read
आज दिनाँक.28.6.2021 को महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शहाबुदीन के नेतृत्व सेक्टर 15 नयाबास स्थित कार्यालय पर अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी श्रीमती प्रियंका गाँधी के मिशन 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए,महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन ने कहा है कि वेस्ट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के काँग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की गई कोरोना दवाई किट वितरित की जानकारी प्राप्त की ओर सभी काँग्रेस कार्यकर्ताओ को आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए कहा है कि सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों कैबबातये,पूर्व प्रत्याशी नोएड़ा एव प्रदेश सचिव राजेन्द अवाना ने कहा है कि यूपी की जनता की आवाज अगर कोई उठा रहा है तो सिर्फ काँग्रेस पार्टी है हम सबको मिलकर तैयार रहना होगा,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि स्थानीय मुद्दों पर काँग्रेस पार्टी सँघर्ष कर रही है करती रहेगी भाजपा ने सदैव जनता से झूठ बोला है कोई वादा अब तक नही किया पृथला के आसपास कालोनियों के लोग नोएड़ा जैसे शहर में बिजली के लिए तरस रहे है भाजपा के जनप्रतिनिधि कहा है कालोनी वालो के साथ सोतेलहा व्यवहार क्यों किया जा रहा है,बैठक में महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन,पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र अवाना,अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव लियाक़त चौधरी,पीसीसी सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,काँग्रेस नेता यतेन्द्र शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष जावेद खान,महासचिव दयाशंकर पाण्डेय,महासचिव आउटरीच विक्रम चौधरी,ब्लॉक अध्य्क्ष जीतू शर्मा,ब्लॉक उपाध्यक्ष असरफ खान सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
117,485 total views, 2 views today