केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी मनाएगी जश्न, जनता से जोड़ने के कई कार्यक्रम होंगे
1 min read
नोएडा, 18 मई।
भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सफल 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा 30 मई से 15 जून तक बूथ स्तर तक सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम चलाएगी। इसे लेकर बुधवार को नॉएडा महानगर ने अपने सेक्टर 116 स्थित ज़िला कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता नॉएडा महानगर के ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते मनोज गुप्ता ने बताया कि 30 मई से ये सभी कार्यक्रम शुरू हो जाएँगे जिसमें कई अभियान चलाए जाएँगे जिनमें रिपोर्ट टू नेशन,जनसम्पर्क गतिविधियाँ 75 घंटे,बाहरी गतिविधियाँ 75 घंटे,विकास तीर्थ बाईक रैली,गरीब कल्याण जनसभा,योग दिवस, बूथ सशक्तिकरण अभियान, नगर निकाय चुनाव, ज़िला कार्यालय उद्घाटन आदि होंगे। इन सभी अभियानों में एक संयोजक और उनके एक सहयोगी रहेगा जो इस पूरे अभियान को सफल बनाने की योजना बनाएँगे।
मनोज गुप्ता जी ने आगे बताया कि 2014 से मोदी सरकार निरंतर देश को आगे बढ़ाने और जनसेवा में लगी हुई है जिसका नतीजा है कि इतनी बड़ी वैश्विक महामारी के बावजूद भी आज भारत कई बड़े देशों से आगे है और निरंतर प्रगति की और अग्रसर है। इसी के चलते भाजपा अपने सफल 8 वर्ष माना रही है जिसके माध्यम से हम ज़िले के हर व्यक्ति तक अपनी बात को पहुँचा सकेंगे।
ज़िला प्रभारी श्री बसंत त्यागी ने कहा हम सभी कार्यकर्ता संगठन के इस अभियान में लगकर पार्टी को बूथ कैडर तक मज़बूत करते हुए बूथ स्तर पर कार्यक्रम करते हुए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जोड़ने का कार्य करेंगे और मोदी सरकार के सफ़ल 8 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धि लोगों तक पहुँचा का कार्य करेंगे।
आज की बैठक में महामंत्री डिम्पल आनंद, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, युद्धवीर चौहान, गिरीश कोटनाला, मंत्री एसपी चमोली, अमरीश त्यागी, प्रमोद बहल, चमन अवाना, रवि यादव, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, मंडल अध्यक्ष अशोक मिश्रा, लोकेश कश्यप, गोपाल गौर, सूरजपाल राणा, बबलू यादव, पंकज झा, महिला मोर्चा अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष उमेश यादव, युवामोर्चा अध्यक्ष राम निवास यादव, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, ग्रामीण मोर्चा अध्यक्ष शिवांश श्रीवास्तव, मुक्तानंद शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे!
8,124 total views, 2 views today