खबर सच के साथ

नोएडा शहर में 6 घण्टे से बिजली नही, सोमवार सुबह पीने के पानी की सप्लाई नही हुई, लोगों में आक्रोश

1 min read

नोएडा, 23 मई।

सोमवार की सुबह आई तेज बारिश और हवा के कारण नोएडा की बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई सुबह 3:00 बजे बीवी जाने के बाद कई इलाकों में पिछले 7 घंटे से बिजली सप्लाई शुरू नहीं हुई है इसके साथ ही जिन इलाकों में बिजली नहीं है वहां पर पानी की सप्लाई भी नहीं हुई रोहिल्ला पुर निवासी नोएडा विलेज रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया कि सेक्टर 132 के बिजली घर पर पावर सप्लाई फेल होने के कारण सेक्टर 127 2628 131 132 क्षेत्र में कई गांव और शब्दों में बिजली की सप्लाई बंद है सेक्टर 22 के रघुनाथपुर निवासी गुलशन शर्मा ने बताया सुबह 3:00 बजे बिजली की सप्लाई फेल हो गई 9:45 तक भी नहीं आई है इस कारण सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक होने वाली नोएडा प्राधिकरण की पानी की सप्लाई भी बंद रही सेक्टर 82 के पॉकेट 6 निवासी शिवम शर्मा ने बताया कि उनके सेक्टर में 4 घण्टे से बिजली सप्लाई बंद है। सेक्टर 52 निवासी लोकेश अग्रवाल का कहना है कि उनके यहां भी पिछले 7 घण्टे से बिजली सप्लाई बंद है। बिजली विभाग ने ऐसा कोई कारण नही बताया है कि बारिश के साथ सिर्फ नोएडा में ही बिजली सप्लाई क्यों बाधित होती है दिल्ली में ऐसा क्यों नही होता। खास बात यह है कि नोएडा प्राधिकरण की पानी की सप्लाई बिजली पर ही निर्भर हैं। ट्यूबवेल और पानी की टँकी से जनरेटर हटाये जाने के बाद यह समस्या गम्भीर हुई है।

उधर बिजली विभाग की तरफ से ट्वीट कर आधिकारिक बयान जारी किया गया है।

GBN के अंतर्गत सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि तेज तूफान/ओले गिरने तथा तेज बारिश के कारण आपके क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकती है अतःआप सभी से अनुरोध है कि कृपया धैर्यबनाये रखे हमारे अधिकारी व कर्मचारी विद्युतआपूर्ति सूचारू बनाए रखने हेतु कार्यरत है।
@MdPvvnl

 5,746 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com |All rights reserved. | Newsphere by AF themes.