नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने पीआईएमएस सॉफ्टवेयर की समीक्षा की, निर्धारित समय सीमा में कार्य करें अफसर

1 min read

नोएडा, 27 मई।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा प्राधिकरण के परिसंपत्ति विभागों हेतु कार्यशील PIMS सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन प्राप्त होने वाले आवेदनों के निस्तारण की बुधवार को समीक्षा की गई, जिसमे अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एम) के अतिरिक्त सभी परिसंपत्ति विभागाध्यक्षों एवं वित्त नियंत्रक ने हिस्सा लिया। समीक्षा के दौरान सीईओ द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

सीईओ रितु माहेश्वरी द्वारा टिप्पणी की गई कि समस्त परिसंपत्ति विभागों द्वारा PIMS software पर प्राप्त होने वाले आवेदनों के निस्तारण में लगने वाले समय में सुधार हुआ है परंतु citizen charter के अनुसार निर्धारित समयावधि में ही गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाना आवश्यक है। सीईओ के द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक दशा में सभी आवेदनो का निस्तारण निर्धारित समयावधि में किया जाये।

सीईओ नोएडा द्वारा PIMS software पर परिसंपत्ति विभागों यथा- आवासीय भवन विभाग, ग्रुप हाउसिंग विभाग तथा संबंधित विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदनों पर लगाये जाने वाली आपत्तियों की संख्या अधिक होने के कारण असंतोष प्रकट किया गया तथा उन्हें आपत्तियों के संबंध में विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि विभाग द्वारा अनुचित आपत्तियाँ नहीं लगाई जा रही हैं।

सीईओ द्वारा PIMS software पर परिसंपत्ति विभागों हेतु प्राप्त होने वाले आवदेनों में एक सप्ताह तथा एक माह से अधिक समय तक लंबित आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

सीईओ द्वारा वित्त विभाग हेतु प्राप्त आवेदनों पर लगाये गये आपत्तियों की अधिक संख्या पर आपत्ति जताते हुए वित्त विभाग को निर्देशित किया कि वे आवेदनवार आपत्तियों की सूचना मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया के समक्ष प्रस्तुत करें।

सीईओ के द्वारा पुनः निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही ऑनलाइन सेवाएं सहज एवं सुलभ हो जिससे यथा संभव जन सामान्य स्वयं सेवाओं हेतु आवेदन कर सकें। इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि आवेदन प्रक्रिया के सरलीकरण के अंर्तगत सेवाओं हेतु वांछित प्रपत्रों एवं अभिलेखों को वर्तमान आवश्यकता एवं व्यवहारिकता के दृष्टिगत पुर्नविचार करते हुए मात्र आवश्यक प्रपत्रों की मांग की जाये। यह प्रक्रिया सभी परिसंपत्ति विभागाध्यक्षों द्वारा आगामी 15 दिवस में पूर्ण कर ली जाये एवं तदोपरांत सॉफ्टवेयर में संबंधित संशोधन कर लिये जायें।

आवंटियों द्वारा प्राधिकरण में अपनी परिसंपत्तियों के सापेक्ष जमा किये गये चालानों की अद्यतन स्थिति प्रदर्शित करने हेतु एक लिंक https://fms.mynoida.in/challan/verify तैयार किया गया है जिसके माध्यम से संबंधित विभाग तथा आवंटी जमा किये गये चालान का सत्यापन कर सकेंगे। इस लिंक को प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाईट https://noidaauthoritvonline.in/ पर भी देखा जा सकता है।

 2,363 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.