लखनऊ के साथ ही नोएडा में आयोजित हुआ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, 66 निवेशकों ने लिया हिस्सा, सांसद और विधायक भी रहे मौजूद
1 min readनोएडा, 3 जून।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निवेश परियोजनाओं के सम्बन्ध में लखनऊ में तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह (जी०बी०सी०-3) का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में धमिल हुए तथा समारोह में देश एवं विभिन्न प्रदेशों के गणमान्य व्यक्तियों, उद्यमियों, निवेशकों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शासन के निर्देशों के कम में जनपद स्तर पर रू0 3 करोड़ से कम निवेश वाली औद्योगिक इकाईयों के लिये भी उक्त समारोह का आयोजन इन्दिरा गांधी कला केन्द्र, सेक्टर-6, नोएडा में प्रातः 10-00 से किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गौतमबुद्ध नगर डा० श्री महेश शर्मा तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा जी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० श्री महेश शर्मा जी द्वारा जनपद के निवेशकों का उत्साहवर्धन किया गया तथा उनको हर सम्मभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों द्वारा निवेशकों का जनपद गौतमबुद्ध नगर में निवेश करने के लिये बधाई एवं स्वागत किया गया। अंत में जिलाधिकारी श्री सुहास एल०वाई० द्वारा मुख्य अतिथि डा० महेश शर्मा जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री तेजपाल नागर जी एवं श्री चंद शर्मा जी का कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद दिया। इसके पश्चात् लखनऊ से मा० प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में जनपद के जन प्रतिनिधि / उद्यमी गण एवं जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर एवं यू०पी०सी०डा० सहित तीनों प्राधिकारणों के अधिकारियों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त आयोजित समारोह में लगभग 66 निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। निवेशकों द्वारा जनपद गौतमबुद्ध नगर में विभिन्न परियोजनाओं में लगभग रू0 26468 करोड़ का निवेश किया जाना प्रस्तावित है। समारोह में निवेशकों को शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये ओ०डी०ओ०पी० उपहार से सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया।
8,120 total views, 2 views today