नोएडा स्टेडियम में वाटर एटीएम का सीईओ नोएडा रितु माहेश्वरी ने किया शुभारंभ
1 min read
नोएडा, 6 जून।
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा नौएडा स्टेडियम परिसर के मुख्य गेट नं0-04 के प्रवेश द्वार के पास ही एक वाटर ATM (निःशुल्क) जनमानस के उपयोग हेतु समर्पित किया गया। इस Water ATM (निःशुल्क ) द्वारा नौएडा स्टेडियम परिसर में आने वाले सभी प्रकार के नागरिकों एवं बच्चों को स्वच्छ एवं ठंडा जल उनकी आवश्यकता के क्रम में उपलब्ध रहेगा । इस Water ATM की स्थापना का कार्य Pilot Project के रूप में प्रथम बार नौएडा के जनमानस की सुविधा हेतु किया गया है। प्राधिकरण द्वारा इस कार्य पर कोई भी व्यय नहीं किया गया है। भविष्य में नौएडा के क्षेत्र के अन्तर्गत आवश्कता के क्रम में कुछ और Water ATM (निःशुल्क ) लगायें जाने की योजना है। इस कार्य को CSR फंड के रूप में धनराशि रू0 3.50 लाख का व्यय M/s Citiskape Sports द्वारा किया गया है।
4,625 total views, 2 views today