खबर सच के साथ

बीजेपी ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर किया पिछड़ा मोर्चा के साथ संवाद

1 min read

नोएडा, 9 जून।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी नोएडा के पिछड़ा मोर्चा व उसके मंडलों द्वारा पिछड़े वर्ग के साथ संवाद किया। साथ ही गोष्टी करके उनको सम्मानित भी किया गया ।

नोएडा जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में पिछड़ा मोर्चा ने ग्राम हरोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्ववारा चलायी जा रही योजनाओं को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जिला महामंत्री उमेश त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में रहे। उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर काम कर रही हे। सभी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा हे, आज जो भी योजना केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही हे उससे जनता को सीधा जैसे उज्वला योजना, जनधान योजना, प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल से जल योजना, प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री कोशल विकास योजना, एक भारत श्रेस्थ भारत,स्वछ भारत योजना, मुद्रा योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, सोभाग्य योजना आदि चलायी जा रही हैं।
कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता मंडल स्थर एवं बूथ पर जाकर सरकार की इन योजनाओं को जाकर बताएँगे यह कार्यक्रम जून माह के अंत तक चलेगा जिसमें सभी पदाधिकारी अपने अपने बूथ पर जाकर सरकार की योजनाओं का पत्रक भी घर घर जाकर वितरित करेंगे जिससे आम जनता को इन सभी योजनाओं का लाभ मिल सखे।
इस कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष उमेश यादव, उपाध्यक्ष महेश अवाना, मंत्री एसपी चमोली , मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, रोहित चौधरी, जयप्रकाश प्रजापति, भगत भाटी, धीर सिंह सेनी, रामकिसन यादव, मनोज प्रधान, कृषण यादव, संदीप अवाना, नीरज चौधरी, हेमंत प्रजापति, सुरेश बंसल, परविंदर बेरागी, राकेश साहनी, महिपल प्रजापति, नवीन यादव, संदीप यादव सहित मौजूद रहे।

 2,733 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com |All rights reserved. | Newsphere by AF themes.