नोएडा शहर को प्लास्टिक मुक्त करने को फोनरवा भी 29 जून से 3 जुलाई तक चलाएगा महाभियान
1 min readनोएडा, 28 जून।
नोएडा प्राधिकरण नोएडा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दिनांक 29 जून से 3 जुलाई,2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के निस्तारण हेतु एक अभियान चला रहा है ।फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट्स वेलफेयरन एसोसिएशन(फोनरवा) आरडब्लूए के सहयोग से
नोएडा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के साथ साथ समय समय पर स्वच्छता अभियान का आयोजन करता रहा है । प्लास्टिक कचरे को एकत्र और निस्तारण के लिए अपने निवासियों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाये गए है और अभियान में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित कर निवासियों को शपथ भी दिलाई गई है।
फोनरवा महासचिव के के जैन ने बताया कि फोनरवा अपने सदस्य आरडब्लूए अपने निवासियों के सहयोग से नोएडा को प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए वचनवद्ध है ।
फोनरवा व आरडब्ल्यूए अपने निवासियों के सहयोग से दिनाँक 29-06-2022 से 03-07-2022 तक अपने अपने अपने सेक्टर में प्लास्टिक का संग्रह एवं निस्तारण, महासफाई अभियान,लोगों को शपथ दिलवाना आदि गतिविधियों का आयोजन करेगें।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत नोएडा प्राधिकरण प्लास्टिक कचरे में कमी (रेस) के लिए यूपी सरकार के अभियान की दिशा में एक पहल की है। FONRWA भी नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से 29 जून, 2022 को सोम बाजार, सेक्टर-43 में सुबह 11:00 बजे आयोजित होने वाले एक प्लॉग रन कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
3,396 total views, 2 views today