नोएडा में पॉलिथीन पर रोक को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम में घाट के ठाट और स्कूली छात्रों की प्रदर्शनी बनी आकर्षण
1 min readनोएडा, 2 जुलाई।
सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा सिंगल- यूज प्लास्टिक पर लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से जन-जागरुकता अभियान “RACE (Reduction, Awareness Circular (Solution) & (Mass) Engagement) कार्यक्रम के अन्तर्गत नौएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी के निर्देशानुसार नौएडा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 2 जुलाई को चौथे दिन भी विगत दिनों की भांति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगो द्वारा भरपूर उत्साह के साथ एवं संकल्पबद्ध होकर कार्यक्रम में भाग लिया गया।
आज के कार्यक्रम की शरुआत ग्राम कोण्डली से प्रातः 7 बजे से नौएडा के प्रधान महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी द्वारा की गई। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के अन्य अधिकारी जनस्वास्थ्य विभाग के दोनों परियोजना अभियन्ता श्री विजय रावल व श्री आर0के शर्मा, सहा० परियोजना अभियन्ता श्री गौरव बंसल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में कोण्डली प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रतिनिधि के रूप में श्री श्याम सिंह प्रधान, डॉ० ब्रहा सिंह, श्री जय प्रकाश आर्य, श्री अनिल चौधरी, श्री रामवीर भाटी, श्री राजवीर, श्री अशोक एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार आज चौथे दिन RACE के अन्तर्गत “घाट पर ठाठ’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत कोण्डली स्थित तालाब की सफाई की गई तथा प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित किया गया। उक्त घाट पर ठाठ कार्यक्रम में प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ-साथ भारी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं भारी संख्या में ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्थल पर प्राधिकरण द्वारा प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित मछली की आकृति रही, जिससे लोगों में यह सन्देश दिया गया कि प्लास्टिक के उपयोग से न केवल मानव जाति को नुकसान है अपितु प्लास्टिक से जलीय जन्तु आदि एवं समग्र प्रकृति को भारी क्षति का सामना करना पड़ता है। अत: प्लास्टिक के उपयोग का बहिष्कार किया जाना चाहिये।
कार्यक्रम के दौरान नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों / कर्मचारियों एवं उपस्थित नागरिकों द्वारा प्रदेश को सिंगल- यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने की महाशपथ ली गई तथा प्लॉगिंग कर प्लास्टिक वेस्ट का एकत्रिकरण किया गया।
• RACE कार्यक्रम के अन्तर्गत आज चौथे दिन सैक्टर-34 एवं सैक्टर-104 में शाम के समय नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को सिंगल- यूज प्लास्टिक के बहिष्कार हेतु जागरुक किया गया।ग्राम कोण्डली में प्लॉगरन के अतिरिक्त आज RACE कार्यक्रम के चौथे दिन निम्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किये गयेः
पार्क – सैक्टर 5 महिला पार्क. स्कूल – सैक्टर 12 भाव राव देवरस स्कूल,
कार्यस्थल – सैक्टर 122 उप डाकघर कार्यालय, कार्यशाला – सैक्टर 16ए कार्यशाला, बस स्टैंड सैक्टर 44 बस स्टैंड, कार्यशला – सैक्टर 19 आर0डब्ल्यू0ए0 ,मेट्रो स्टेशन – गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन,परिवहन केंद्र सैक्टर 37, हॉटस्पॉट एरिया – सैक्टर 41 एवरग्रीन मार्किट मार्किट,
सार्वजनिक स्थल- सैक्टर 37 बस स्टैण्ड मार्किट
18,127 total views, 2 views today