जेवर के रबूपुरा में राजकीय महाविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, भावुक हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह
1 min read-सन 1984 में देखा गया वह सपना हुआ पूरा, जिसका 38 वर्ष किया था इंतजार
-जेवर विधानसभा के रबूपुरा में बन चुके राजकीय महाविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया हुई आरंभ
-जेवर और आसपास के क्षेत्र के नौजवानों को मिलेगा अपना भविष्य संवारने का मौका
जेवर, 11 जुलाई।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह सोमवार को चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ की वेबसाइट पर रबूपुरा, जेवर राजकीय महाविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया हेतु दर्शायी गई सीट की उपलब्धता पर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय का सपना 1984 में देखा था जो 38 साल बाद पूरा हो रहा है।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट के बाद मुझे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर जाना पड़ा था, तभी मैंने सपना देखा था कि मैं कभी इस लायक बना तो भविष्य में इस क्षेत्र में भी महाविद्यालय स्थापित कराने में अपना योगदान करूंगा।
सन 2018 में जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में जेवर एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों से वार्ता की थी, उस समय मेरे द्वारा जेवर विधानसभा में एक राजकीय महाविद्यालय बनवाये जाने की मांग की गई थी, जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वीकार किया था।
सन 2018 के बाद रबूपुरा, जेवर स्थित राजकीय महाविद्यालय के निर्माण में आई दिक्कतों को दूर करते हुए, आज इस क्षेत्र को एक ऐसी नायाब सौगात मिली है, जो आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र के नौजवानों के भविष्य को संवारने के लिए एक माध्यम होगी।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि रबूपुरा, जेवर स्थित राजकीय महाविद्यालय, जो चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ के अधीन ही उसका कैंपस होगा तथा यहां उच्च स्तरीय शिक्षा बच्चों को प्रदान की जाएगी।
रबूपुरा, जेवर स्थित राजकीय महाविद्यालय के लिए चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ में तैनात श्री नवीन चंद्र लोहानी जी को सहायक कुलसचिव (संबद्धता) बनाया गया है। श्री नवीन चंद्र लोहानी जी ने अवगत कराया कि चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ की वेबसाइट पर रबूपुरा, जेवर स्थित राजकीय महाविद्यालय ऑनलाइन अपलोड हो गया है तथा इसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बैचलर ऑफ सिनेमेटोग्राफी व बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग के कोर्सिज आरंभ किए गए हैं। इस राजकीय महाविद्यालय का कॉलेज कोड़ 1233 आवंटित किया गया है।
अंत में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करने के साथ साथ इस कार्य को संपन्न कराने में जिन जिन लोगों ने भी सहयोग किया है, उन सभी का आभार व्यक्त किया।
4,749 total views, 2 views today