नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 14 जुलाई।
थाना सेक्टर 58 पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच बैंक ऑफ बडौदा सेक्टर 62 के पास स्टेलर आइटी पार्क रोड पर हुयी मुठभेड में लुटेरा अभियुक्त उमर दराज पुत्र यामीन निवासी मोती कालोनी सिकन्दर गेट थाना हापुड नगर जिला हापुड जवाबी फायरिंग में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है, उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर 03 जिंदा कारतूस व बिसरख थाना क्षेत्र से डेढ महिने पूर्व चोरी की गयी प्लेटिना मो0सा0 बरामद।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया गया है। घायल बदमाश का मुख्य अपराध लूट करना व अवैध शस्त्रों की तस्करी करना था। यह थाना हापुड कोतवाली देहात व कोतवाली नगर, थाना बिसरख व थाना सेक्टर 58 से वांछित चल रहा था।
7,886 total views, 2 views today