जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन, जिले के गांवों में लागू होगी स्वामित्व योजना और पीएम आवास योजना
1 min readगौतमबुद्धनगर, 17 जुलाई।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात कर, जनपद के 70 फ़ीसदी लोगों को इस योजना का लाभ ने दिए जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की स्थापना से पूर्व ही लोग, ग्रामों में मकान बनाकर रह रहे थे। अब प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आने के बाद उन्हें स्वामित्व योजना का लाभ न देकर उनके साथ अन्याय हो रहा है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को आगे बताया कि किसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना भी प्राधिकरणों की कार्यशैली के चलते जनपद के एक बहुत बड़े हिस्से में लागू नहीं हो पाई है। लगभग 300 से भी अधिक ग्रामों को आने वाले समय में घरोनियां वितरित की जाए। इस बात के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को एक पत्र के माध्यम से पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शीघ्र दिलवाए जाने के लिए प्रेषित किया।
11,797 total views, 2 views today