नोएडा में केंद्रीय होम्योपैथिक हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड मशीन लंबे समय से खराब, जल्द बदलने की मांग
1 min readनोएडा, 28 जुलाई।
नोएडा के सेक्टर 24 स्थित डीपी रस्तोगी केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान संस्थान (अधीनस्थ केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार )(ए -1/1 सैक्टर 24 नोएडा उत्तर प्रदेश ) मे अल्ट्रासाउंड मशीन के लंबे समय से खराब होने, अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद भी ठीक नहीं करने का मामला सामने आया है इसमें सैकड़ों मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बाहर से अल्ट्रासाउंड जांच करानी पड़ रही है।
इस संबंध में नोएडा के समाजसेवी मनीष गुप्ता ने उच्च अधिकारियों को एक पत्र भी लिखा है। मनीष गुप्ता ने डॉक्टर पदमालय रथ(इंचार्ज )को चेकअप कराया। उन्होंने अल्ट्रासाउंड के लिए कहा मैंने उनसे पूछा कि यहां पर अल्ट्रासाउंड हो जाएगा क्या तो उन्होंने कहा कि हमारी अल्ट्रासाउंड मशीन काफी समय से खराब है इसलिए आपको बाहर से ही अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ेगा |
उन्होंने कहा कि वे अपने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित कर चुके हैं, इसको भी काफी समय हो गया है। नई अल्ट्रासाउंड मशीन अभी तक नहीं आई। वहां पर बीमार मरीजों को यदि डॉक्टर अल्ट्रासाउंड के लिए कहते हैं तो उन्हें भी बाहर से ही करवाना पड़ेगा। इससे सभी को बहुत परेशानियां हो रही हैं। जब तक मशीन ठीक होकर या नई अल्ट्रासाउंड मशीन नही आ जाती तब तक सभी को बाहर से ही अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ेगा।
समस्या यही है बाहर भी यदि कोई अल्ट्रासाउंड करवाता है तो उसमें पैसे बहुत ज्यादा लगते है। इस तरह की लापरवाही अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाती है कि मरीजों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से मरीज वंचित क्यों है। मनीष गुप्ता ने मांग की है कि जल्द से जल्द अधिकारी या सरकार जिनके भी कार्यक्षेत्र में कार्य हैं वह अल्ट्रासाउंड मशीन संस्थान को उपलब्ध करवाएं ताकि मरीजों को इसकी सुविधा मिल सके और उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता ना पड़े।
4,123 total views, 2 views today