अमरोहा से नोएडा पहुंची 11 साल की बच्ची, रास्ता भटकी, पुलिस ने परिजनों से मिलवाया तो छलके आंसू
1 min read
नोएडा, 29 जुलाई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा साई कृपा शेल्टर होम में रह रही गुमशुदा बालिका को परिजनो से मिलाया गया। यह 11 वर्ष की बच्ची घर से नानी के घर जाने की कहकर अमरोहा से निकली मगर नानी के घर नही पहुंची। उसे साई शेल्टर होम में शुक्रवार को परिजनों से मिलवाया गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा दिनांक 27.07.2022 को साई कृपा शैल्टर होम सेक्टर-12/22 में एक बालिका की काउसंलिग की तो बालिका उम्र 11 वर्ष द्वारा बताया गया कि वह अपनी बहन से मिलने नोएडा आयी थी और रास्ता भटक गयी थी, उक्त बालिका को दिनांक 24.07.2022 को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा शैल्टर होम में दाखिल कर दिया गया था। ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा काउसंलिग के दौरान जानकारी करने पर बालिका ने अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, व पता डिडौली, जिला-अमरोहा बताया जिसपर ए0एच0टी0यू0 टीम द्वारा इस पते पर सर्च करके थाना डिडौली पर सम्पर्क किया गया, थाने की पुलिस व ग्राम प्रधान के सहयोग से बालिका के भाई के फोन पर सम्पर्क कर वार्ता की गई एवं बालिका के पिता को उसके बारे में बताया गया तथा उसका फोटो उनके व्हाटसप पर भेजा तो बालिका के पिता द्वारा बताया गया की यह हमारी बेटी है जो दिनांक 17.07.2022 को घर से अपनी बहन को नानी के घर जाने को कहकर निकली थी किन्तु नानी के घर नही गयी थी तथा 10 दिन से हम अपनी बेटी को तलाश करते हुए परेशान हो गये एवं हमने थाना डिडौली पर भी रिपोर्ट दर्ज करायी है। बालिका के पिता अपनी पत्नी व परिजनों के साथ थाना ए0एच0टी0यू0 गौतमबुद्धनगर पर आये तथा अपनी बेटी से मिलकर बहुत खुश हुए और कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार प्रकट किया। उक्त बालिका व उसके माता-पिता को सीडब्लूसी के समक्ष पेश कर सीडब्लूसी के माध्यम से बालिका को उसके माता-पिता के सुपुर्द कराने की कार्यवाही की जा रही है।
19,761 total views, 2 views today