नोएडा में मुठभेड़: सवारी बनकर ई रिक्शा चालक को फेंककर ई रिक्शा लूटा, तीन बदमाश गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 31 जुलाई।
थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा रविवार की सुबह चेकिंग के दौरान ई रिक्शा में सवार तीन व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया जिसपर उनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयत्न किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण बदमाश रोहित उर्फ मोनू उर्फ राहुल पुत्र अनिल निवासी गेझा, नोएडा पूर्व निवासी जहांगीर पुरी, दिल्ली को घायल अवस्था में व को 02 बदमाश राज पुत्र संतोष निवासी सेक्टर-93, नोएडा पूर्व पता कानपुर देहात व मनीष पुत्र महेन्द्र वर्तमान पता गेझा, पूर्व पता जनपद एटा को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से लूटा गया ई-रिक्शा तथा एक तमंचा .315 बोर मय 2 खोखा कारतूस .315 बोर व 2 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 30 जुलाई को समय करीब 3ः30 बजे दोपहर में वादी राजेश शाह पुत्र तालवेशर शाह निवासी ग्राम झरिया, थाना बुर्रा गढ जिला धनबाद, बिहार वर्तमान पता सेक्टर-17 की झुग्गी झोपड़ी से उक्त 3 बदमाशों ने रजनीगंधा चौक, सेक्टर-16 से ई-रिक्शा बुक कराकर महामाया फ्लाईओवर के पास गलत रास्ते पर ले जाकर रिक्शा लूट लिया गया तथा वादी को फेंक दिया गया था जिस के संबंध में थाना सेक्टर-39 पर लूट का अभियोग पंजीकृत है। बदमाश रोहित के विरुद्ध करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं इनके आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
7,552 total views, 2 views today