नोएडा : 5 अगस्त को महानगर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, बैठक कर बनाई रणनीति
1 min readनोएडा, 2 अगस्त।
नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी की संगठन की महत्वपूर्ण बैठक बिशनपुरा स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई।इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि आने वाली 5/8/22 को महंगाई,बेरोज़गारी,अग्निपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जी॰एस॰टी॰ के ख़िलाफ़ शुक्रवार,5 अगस्त 2022 को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जाएगा।इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए हम सब को मेहनत व एकजुटता के साथ प्रदर्शन में भाग लेना है।इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी,महासचिव एसकेएस राणा,महासचिव आरके प्रथम,उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,महासचिव सोनू प्रधान,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,चाँद मोहम्मद,नीरज सिंह,ऊधम नागर,बुलबुल,चंद्रवती,मुन्नी देवी,अवनीश तंवर,दुली तंवर,जोगेंद्र अवाना,निशांत नागर,संजीव गुर्जर,अमन यादव,विकाश चौहान,आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मोजूद रहे।
6,947 total views, 2 views today