नोएडा खबर

खबर सच के साथ

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक लाख झंडे वितरित करने का लक्ष्य रखा

1 min read

नोएडा, 11 अगस्त।

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11.08.2022 से 17.08. 2022 तक “हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम के अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न औद्योगिक इकाईयों एवं संस्थानों के सी०एस०आर० फण्ड से अब तक कुल 1,00,150.00 झण्डे प्राप्त किए गए है।

1. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत आने वाले 96 औद्योगिक नगरों में से 78 औद्योगिक नगरो में प्रति ग्राम 400 झण्डे के हिसाब से कुल 31,200 झण्डों का वितरण किया जा चुका है।

2. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों में कुल 12,000 झण्डों का वितरण करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए गए है, जिसमे ग्राम-सबौता मुस्तफाबाद, नगला श्री गोपाल, नगला पदम, गुनपुरा, पचोकरा, मेहन्दीपुर बांगर, चांदपुर, भाईपुर ब्रहमनान, जगनपुर, मकनपुर बांगर, मोहम्मदपुर गुर्जर, भून्ना तगा, उस्मानपुर, सिरौली बांगर, शाहपुर, अच्छेजा बुजुर्ग, मकसूदपुर, सुहेड़ी महीउदीनपुर, जहानाबाद, चकजलालाबाद, उटरावी एवं अन्य । डेरी खुबन,

3. 15000 झण्डे मा0 जनप्रतिनिधियों हेतु उपलब्ध कराया गया है।

4. 600 झण्डे उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा को उपलब्ध कराए गए है।

5. प्राधिकरण कार्यालय में कार्यरत प्रत्येक अधिकारी / कर्मचारी को 02-02 के हिसाब से कुल 1000 नग झण्डे उपलब्ध कराए गए है।

6. यमुना एक्सप्रेसवे परियोजना हेतु कुल 2800 झण्डे उपलब्ध कराए गए है ।

7. 150 झण्डे राहगीरों मे वितरित किए गए है।

8. 1000 झण्डे आर0 एण्ड आर0 साईट पर उपलब्ध करा दिए गए है।

इस प्रकार अबतक कुल-63,750 झण्डों का वितरण किया जा चुका है। अवशेष झण्डों के वितरण की कार्यवाही सुनश्चित की जा रही है।

 6,315 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.