ईएमसीटी की ज्ञानशाला में बच्चों के संग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 19 अगस्त।
एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट की ज्ञान शाला में छोटे छोटे बच्चों ने कृष्ण और राधा का रूप धारण किया , बच्चों को कृष्ण जन्म के बारे में कथा सुनाई और भगवान कृष्ण के विचारो को बताया।
नन्हे मुँहे बच्चे कृष्ण राधा के रूप में बहुत सुंदर और मनमोहित लग रहे थे। बच्चों को जब पता चला की जन्माष्टमी की तैयारी हो रही है तब बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी ली और राधा कृष्ण के गानो पर सुंदर नृत्य भी किया।
35,771 total views, 2 views today