फोनरवा चुनाव में योगेन्द्र शर्मा-के के जैन पैनल ने किया जनसम्पर्क
1 min read-रविवार को जारी करेगा संकल्प घोषणा पत्र
-विधायक पंकज सिंह से मिले
नोएडा, 24 जुलाई।
योगेंद्र शर्मा – केके जैन ने शनिवार को अपने पैनल के सदस्यों के साथ सेक्टर 70 71 116 117 एवं 122 का दौरा दिया। इस अवसर पर केके जैन ने उनकी टीम द्वारा पिछले 2 साल में किए गए कार्यों के का ब्यौरा व उपलब्धिया बताई. के के जैन ने बताया की 25 जुलाई को दिन के 12:00 बजे सेक्टर 39 के कम्युनिटी सेंटर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जा रहा है ।इस अवसर पर योगेंद्र शर्मा एवं केके जैन पैनल द्वारा संकल्प घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।
हमारे घोषणा पत्र का मुख्य ध्येय स्वास्थ्य सुरक्षा बिजली और पानी। सबकी सुनिश्चित हमारी निशानी ।
टूटने ना पाए विकास की डोर ।आओ चलें योगेंद्र शर्मा-के के जैन पैनल की ओर।
काम किया है काम करेंगे और सबका सम्मान करेंगे
“दो साल बेमिसाल”
आज वर्ष 2019-2021 फोनरवा का कुशलता से नेतृत्व करने वाले युवा फोनरवा अध्यक्ष योगेंदर शर्मा अपनी टीम के साथ अगले सेशन में भी अध्यक्ष पद की कामना से अपनी टीम के साथ नोएडा की हर समस्या में साथ निभाने वाले हमारे कुशल विधायक श्री पंकज सिंह से आशीर्वाद लेने गए। माननीय जी ने युवा अध्यक्ष श्री योगेंदर शर्मा जी को आशीर्वाद के साथ-साथ शुभकामनाएं भी दीं।
1,930 total views, 2 views today