छिजारसी कॉलोनी में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 24 घण्टे में पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा, कब्जे से लूट का सामान मिला
1 min readनोएडा, 2 सितम्बर।
थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा घर में घुसकर महिला की हत्या करने की घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना से सम्बन्धित लूट का मोबाइल फोन, कानो के कुंडल, घटना के वक्त पहने हुये खूनालूद कपड़े(जिन्स व टी शर्ट व जूते) व अवैध हथियार बरामद।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 01.09.2022 को श्री अवधेश शुक्ला पुत्र स्व0 रामयज्ञ शुक्ला निवासी छजारसी कॉलोनी थाना सेक्टर-63, नोएडा की तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के घर मे घुसकर वादी की पत्नी नीलम शुक्ला की हत्या कर देना व कुंडल, मोबाइल फोन आदि सामान लूटकर ले जाने के सम्बन्ध थाना सेक्टर-63 पर मु0अ0सं0 349/2022 धारा 302/394 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसमें शीघ्र कार्यवाही करते हुये थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा हत्या व लूट का खुलासा करते हुये दिनांक 02.09.2022 को सेक्टर-62 गोल चक्कर से प्रकाश में आये अभियुक्त आनन्द कुमार पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम सरावल, थाना सिडपुरा, जिला कासगंज, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से मृतका का मोबाइल फोन, कानो के कुंडल तथा अभियुक्त के घटना के वक्त पहने हुये खूनालूद कपड़े जिन्स व टी शर्ट व जूते व एक तमन्चा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किये गये है।
किरायेदार बनकर आया था, लूट के इरादे से की हत्या
अभियुक्त आनन्द कुमार पुत्र विनोद सिंह निवासी ग्राम सरावल थाना सिडपुरा जिला कासगंज, उत्तर प्रदेश दिनांक 31.08.2022 को मुकदमा वादी अवधेश शुक्ला के मकान के सामने से जा रहा था तो अभियुक्त द्वारा मुकदमा वादी के गेट पर कमरा किराये पर देने के इस्तहार देखकर गली में घुम रहा था तथा शाम को वापस अपने दोस्त किशनवीर के किराये के कमरे पर रूका तथा दिनांक 01.09.2022 की सुबह समय करीब 7.30 बजे दिन में अभियुक्त उपरोक्त पुनः मुकदमा वादी के मकान पर गया व मुकदमा वादी से कमरा किराये पर लेने को कहा तो मुकदमा वादी द्वारा कमरा किराये पर देने से इंकार कर दिया गया और मुकदमा वादी अन्दर अपने कमरे में चला गया। अभियुक्त उपरोक्त वही गली में घुमता रहा तथा कुछ देर बाद अभियुक्त मौका देखकर सीढ़ियो से मुकदमा वादी के मकान पर ऊपर चला गया और मकान में जो किरायेदार रहते है उन सब के कम्पनियों में चले जाने के बाद व मुकदमा वादी के भी कम्पनी में जाने के बाद अभियुक्त उपरोक्त नीचे मुकदमा वादी के मकान में लूट करने के उद्देश्य से आया और लूट करने का प्रयत्न किया जिसका मुकदमा वादी की पत्नी निलम शुक्ला (मृतका) द्वारा विरोध किया गया तो अभियुक्त उपरोक्त द्वारा मुकदमा वादी की पत्नी नीलम की हत्या कर दी गयी व मृतका का मोबाइल व कानो के कुंडल लूट कर ले गया।
बरामदगी का विवरण
1.घटना से सम्बन्धित लूट का मोबाइल व कानो के कुंडल।
2.घटना के वक्त पहने हुये खूनालूद (कपड़े जिन्स व टी शर्ट व जूते)
3.एक अवैध तमन्चा .315 बोर मय दो जिन्दा .315 बोर कारतूस
10,787 total views, 2 views today