नोएडा में सेक्टर 122 आर डब्ल्यू ए रखेगी पालतू कुत्तों का ब्यौरा
1 min readनोएडा, 11 सितम्बर।
सेक्टर 122 में आरडब्लूए भी पालतू कुत्ते की विस्तृत जानकारी रखेगी। यह किसी भी घटना के मामले में पालतू कुत्ते के मालिक की जवाबदेही तय करेगी।
सेक्टर 122 की आर डब्ल्यू ए की तरफ से सभी सेक्टर वासियों से जानकारी मांगी गई है। पुरे देश में कुत्ते के आतंक की चर्चा चल रही है. नोएडा गाजियाबाद एवं ग्रेटर नोएडा में कुछ ज्यादा ही चर्चे का बिषय बन गया है . कुछ लोग कुत्ते सुरक्षा के लिये पालते हैं तो कुछ लोग अकेलापन दूर करने के लिये. कुत्ता एक वफादार प्राणी होता है, जो हर तरह के खतरे को पहले ही भांप लेता है.
सेक्टर में करीब 100 घरों में पालतू कुत्ते हैं. इनके नस्ल/ प्रजाती देशी कुत्ते के साथ साथ कई विदेशी प्रजाती है जो कभी भी किसी पर हमला कर सकता है। आर डब्ल्यू ए ने कहा है कि सभी सम्मानित सदस्यों /किरायेदार निम्न सुचना आरडब्लूए को भेज दें.
1 प्लाट न0
2 कुत्ते के मालिक का नाम
3 कुत्ते का नस्ल
4. कुत्ते का पंजीकरण संख्या
5. कोई सुझाव
उपरोक्त सुचना किसी भी घटना के मामले में जवाबदेही तय करने में मददगार होगी। इसकी पूरी जानकारी आर डब्ल्यू ए के पास होगी।
3,826 total views, 2 views today