ग्रेटर नोएडा : जरूरतमंदों को ₹5 में भरपेट भोजन खिला रही है नेफोमा
1 min read
– 5 रुपए में भरपेट भोजन खिला रही नेफोमा, ज्योतिषचार्य दीपक दुबे ने की सेवा ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 11 सितम्बर।
सामाजिक संस्था नेफोमा द्वारा हर रविवार को गौर सिटी चौक पर नेफोमा रसोई के अंतर्गत जरूरमन्द लोगों को भरपेट भोजन की व्यवस्था की जाती है आज नेफोमा रसोई में लगभग 350 जरूरमन्द लोगों को भरपेट भोजन कराया जिसमे राजमा चावल वितरण किए गए व पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई ।
देश के प्रसिद्ध ज्योतिषचार्य आचार्य दीपक दुबे अपनी पत्नी सहित नेफोमा रसोई पहुचे व अपने हाथों से लोगो को भोजन वितरण किया, दीपक दुबे ने बताया यह जनहित के लिए बहुत ही परोपकारी कार्य है मुझे बहुत अच्छा लगा। नेफोमा रसोई में सेवा करके, हमने व पत्नी ने भोजन भी खाया जो बहुत ही स्वादिष्ट बना था ।
नेफोमा वॉलिंटियर द्वारा साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया सभी इस्तेमाल की गई प्लेटों को गार्बेज बैग में भरकर कूड़े दान में डाला गया जिससे कि वहां गौर सिटी चौक पर गंदगी ना हो और वातावरण स्वच्छ हो ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि जरूरमन्दों के लिए पहले भोजन नेफोमा ऑफिस अपनी देखरेख में बनबाया जाता है उसके बाद गौरसिटी चौक पर वितरण किया जाता है, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है।
आज नेफोमा रसोई में अन्नू खान, नितिन राणा, अविनाश सिंह, अनूप कुमार, बिलाल खान, आजिम खान, शहनाज खान, संतोष वर्मा, सुशील सैनी आदि सदस्यों ने भाग लिया ।
17,435 total views, 2 views today