पारम्परिक हवन के साथ एमिटी यूनिवर्सिटी में स्नातक छात्रों का नया सत्र प्रारम्भ
1 min read-पांच दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ
नोएडा, 12 सितम्बर
एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश में आज पारंपरिक हवन करके स्नातक और इंटीग्रेटेड छा़़त्रों के नये सत्र का शुभारंभ किया गया। इस पाचं दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम के प्रथम दिन के हवन समारोह में एमिटी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला के साथ हजारों की संख्या में छात्रों, अभिभावकों, विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। इसके उपरांत छात्रों को उनके पाठयक्रम, शोध और विश्वविद्यालय के नियमों संबधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
हवन के उपरांत छात्रों को संबोधित करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि आज विश्वविद्यालय का प्रथम दिन आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है जब आप अपने विद्यालय से निकल कर विश्वविद्यालय में आ रहे है। विद्यालय और विश्वविद्यालय की जीवन में एक बड़ा अंतर है यहां आप अपने कैरियर के प्रति और जीवन के प्रति जवाबदेह बनते है। आप अकादमिक, अतिक्ति गतिविधियां जैसे खेल, संगीत या अन्य कोई क्षेत्र कैरियर बनाने से संबधित निर्णय लेते है हांलाकी आपके अभिभावक, शिक्षक आपका मार्गदर्शन करते है। डा शुक्ला ने कहा कि एमिटी का उददेश्य छात्रों का सर्वागीण विकास है, विश्व मे परिवर्तन लाने की जिम्मेदारी आप पर है। हम सदैव छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने, शोध करने, उद्यमी बनने, स्वंय का स्टार्टअप प्रारंभ करने के लिए प्रेरित करते है। उन्होनें अभिभावकों से कहा कि एमिटी छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से सभी जानकारी प्रदान करता है और अभिभावक भी इसे लॉगिन करके छात्र के विकास को देख सकते है। एमिटी मेे आपको हर अवसर प्राप्त होगें और हमें पूर्ण विश्वास है कि आप देश के विकास में सहायक होगें।
एमिटी विश्वविद्यालय के गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आपके अभिभावकों के अथक प्रयासो के परिणामों का दिन है क्योकी आप देश की नंबर 1 विश्वविद्यालय का हिस्सा बन रहे है। जहां ना केवल आपको शिक्षा प्रदान की जायेगी बल्कि आपको वैश्विक अनवारण, शोध नवाचार के अवसर, स्टार्टअप प्रांरभ करने का अवसर प्राप्त होगा। डा सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डा संजीव बंसल, एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डा डी के बंद्योपाध्याय सहित संस्थानों के निदेशक और शिक्षक उपस्थित थे।
2,826 total views, 2 views today