नोएडा में पुलिस मुठभेड़, शातिर बदमाश गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 13 सितम्बर।
थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर-78 चौराहे के पास चेकिंग की जा रही थी तभी आती हुई एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया गया जिसपर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया। पीछा करने पर बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जिसपर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण बदमाश सलीम पुत्र खलील निवासी ग्राम कुम्हेड़ा थाना मुरादनगर को सेक्टर-117 के जंगल से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार
बदमाश के कब्जे से 01 लूटी हुई चेन(पीली धातु), चोरी की मोटरसाइकिल व 01 अवैध तमंचा मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है जिसके द्वारा अपने जीजा के साथ मिलकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। बदमाश के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य जानकारी की जा रही है।
3,479 total views, 2 views today