पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति ने सेवा और समर्पण सप्ताह में कराया भोजन
1 min readनोएडा, 13 सितंबर।
पसमांदा मुस्लिम समाज संस्था के मुख्य संरक्षक जनाब इरफान अहमद साहब के निर्देश और उनकी उपस्थिति में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एहसान खान अब्बासी के नेतृत्व में 11 से 17 सितंबर तक संस्था द्वारा चल रहे सेवा एवं समर्पण सप्ताह के तहत औद्योगिक नगरी नोएडा मैं मजदूर एवं कामगारों के बीच भोजन वितरण कर शोषित वंचित गरीब मजदूरों एवं पसमांदा समाज के मसीहा लोकप्रिय प्रधान सेवक माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस मनाया। इस भोजन वितरण के अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंशाद अब्बासी जी केशव चौहान जी, यूनुस अल्वी सहित पसमांदा समाज के गण माननीय व्यक्ति शामिल हुए। संस्था समस्त देश में प्रतिदिन ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
50,064 total views, 2 views today