रोती हुई बच्ची के आंसू पूछे, फिर परिजनों से मिलाया, चेहके चेहरे
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 16 सितम्बर।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर थाना बिसरख क्षेत्र के अंर्तगत रास्ता भटक गयी 06 वर्षीय बच्ची को पुलिस की सतर्कता ने परिजनों से मिलवाया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 15 सितम्बर को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत घर से गुमशुदा 6 वर्षीय बच्ची जो रास्ता भटक गयी थी। वह शाम के समय रोते हुए मिलक लच्छी गोल चक्कर पर मिली जो अपना नाम बता रही थी पर पता नहीं बता पा रही थी। थाना बिसरख पुलिस द्वारा काफी प्रयास करके बच्ची को उसके परिजनों से मिलवाया गया । बच्ची को उसकी माता जी व मौसा संदीप पुत्र अजय पाल निवासी कालू का मकान पतवारी थाना बिसरख को सकुशल उनके सुपुर्द किया। परिजनों द्वारा बच्ची को पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
2,436 total views, 2 views today