नोएडा में बंद घरों में चोरी करते थे बाल अपचारी, तीन गिरफ्तार, सामान देख चौंक गई पुलिस टीम
1 min readनोएडा, 16 सितम्बर।
थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा बन्द मकान का तोला तोड़ कर चोरी करने वाले तीन बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। इनके कब्जे से चोरी का इतना कीमती सामान मिला है की उन्हें देखकर पुलिस हैरान रह गई।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सै0 24 नोएडा पुलिस द्वारा दिनांक 16.09.2022 को तीन बाल अपचारियों को गिझौड़ रेड लाईट के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है । तीनों बाल अपचारियों को मा0 किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मा0 न्यायालय द्वारा अपचारियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है ।
बरामदगी का विवरण
1. एक चैन सोने की
2. सोने के 2 कडे
3. एक आई पैड टैबलेट
4. दो एप्पल आई फोन
5. एक फोन किपैड नोकिया
6. एक कैलकुलेटर
7. एक कैमरा कोडैक
8. छरू चम्मच काटेदार गोल्ड पालिस
9. पाँच चम्मच सादा गोल्डन पालिस
10. दो पजैब चांदी
11. चार बिछुवाँ चाँदी
12. एक सच्चे मोती की माला आर्टिफिशयल
13. एक सफेद मोती की माला आर्टिफिशयल
14. एक लेडिज घडी
15. एक अर्टिफियल चौन
16. एक ब्रेसलेट हाथ का आर्टिफिशयल
17. कान के बुन्दे 2 आर्टिफिशयल
18. एक अगूँठी आर्टिफिशयल
19. एक लाकिट गले का आर्टिफिशयल
20. आठ सिक्का चांदी के
21. सात विदेशी सिक्का
22. एक चौन गौलडन कलर
23. एक बाल प्रेस मशीन
24. एक हैण्ड मशीन छोटी
25. छरू कटर बाल सेटिंग
26. एक लाईट टेस्टर
27. 29700 रूपये नकद ।
2,022 total views, 2 views today