आप का यूपी जोड़ो अभियान, जेवर में कई नेताओं ने आप जॉइन की
1 min read
जेवर, 25 जुलाई।
यू पी जोड़ो अभियान के तहतआज दिनांक 25 जुलाई को जेवर विधानसभा के कई अलग अलग -अलग क्षेत्रो में सदस्यता अभियान चलाया गया । दनकौर ब्लॉक के ग्राम ठसरना व चूहड़पुर में काफी संख्या में लोगो ने पार्टी की सदस्यता ली। ठसरना में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के कार्यो को बताया और कई लोगो को पार्टी में शामिल कराया।
जेवर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रधान ने जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन की स्वीकृति से जेवर विधानसभा में अजयपाल सिंह को उपाध्यक्ष, लोकेश भाटी को सचिव,सिराज अहमद व खालिद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में सचिव मनोनीत किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने किया।अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी,पूनम प्रधान ,विनोद नागर व राधा प्रजापति ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
जेवर के रोही व किशोरेपुर गांवो में भी जिलाध्यक्ष ने लोगो को समस्यायें सुनी व जिला प्रशासन के माध्यम से निष्कर्ष निकालने की बात कही। आछेपुर गांव निवासी एक ही परिवार के जिन 6 लोगो की कल रामपुर में सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गयी थी उस परिवार से मिलकर शोक प्रकट किया।
1,356 total views, 2 views today