नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा में मर्चेंट नेवी अफसर के घर पंखिया गैंग ने डाली थी डकैती , घर की नौकरानी ने रची थी साजिश 6 गिरफ्तार

1 min read

 

ग्रेटर नोएडा, 18 सितम्बर।

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मर्चेंट नेवी अधिकारी के घर में हुई डकैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं सहित छः डकैत गिरफ्तार, कब्जे से नकदी व सोने-चाँदी व आर्टीफिशियल ज्वैलरी व विदेशी मुद्रा आदि अन्य सामान बरामद किया गया है। इस घटना को घर की नौकरानी ने पंखिया गैंग के जरिये अंजाम दिया। पुलिस ने नौकरानी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी तादाद में घर से डकैती के दौरान लूटे गए कीमती सामान को बरामद कर लिया। गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट आलोक सिंह के निर्देशन में इस घटना की गुत्थी सुलझाई गई है।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने पत्रकारों को इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17.09.2022 को थाना बीटा-2 द्वारा पुलिस द्वारा 02 महिला अभियुक्ता 1. पिंकी 2. सीमा व 04 अभि0गण 1.झनकार सिंह 2. अमन 3. संदीप 4. राहुल वर्मा को थाना बीटा-2 पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 611/2022 धारा 395/412/34/120बी भादवि के लूटे गये माल सहित अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट मेट्रो स्टेशन व चंपत कालोनी कस्बा व थाना सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया है।

ऐसे हुई घटना
अभियुक्त संदीप की पत्नी सीमा वादिया के मकान बीटा-1 में करीब 08 वर्षों से मेड का कार्य करती थी जिसका घर के सभी सदस्यों को पूर्ण विश्वास बनाकर रखा हुआ था कि यह घर का कोई भी सामान इधर उधर नहीं करेगी व अभियुक्ता को भी वादिया के घर में रखे समस्त सामान की पूर्ण जानकारी थी कि क्या सामान कहाँ रखा है एवं अभियुक्त अमन भी वादिया के फादर-इन-ला की देखरेख के लिए पूर्व में कोविड के दौरान 02 वर्ष तक नौकरी कर चुका था अभियुक्त अमन व संदीप की पत्नी सीमा द्वारा आपस में मिलकर षढयंत्र करके घर में रखे ज्वैलरी, आभूषण, पैसे, डालर आदि की जानकारी अमन के पिता अभियुक्त झनकार सिंह जो कि उक्त घटना का मास्टर माइंड है जिसके द्वारा पंखिया गैंग से मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है के द्वारा जिला शाहजहांपुर में गंगा की कटरी में खाना बदोश पंखिया गैंग के शातिर डकैतों से अपने पुत्र व अभियुक्ता सीमा द्वारा घर में रखे ज्वैलरी , आभूषण , डालर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं घटना से 02 दिन पूर्व अभियुक्त अमन द्वारा अपने पिता व पंखिया गैंग के सदस्यों को रेकी कर घर के आस पास घुमाया गया व दिनांक 05/09/2022 की रात्रि में वादिया के मकान ई-59 बीटा-1 में घुसकर परिजनों को असलहों के दम पर बंधक बनाकर घर से लाखों रूपये कैश , सोने चाँदी के आभूषण, डालर आदि सामान को लूट लिया गया । घटना के सम्बन्ध में दिनांक 05.09.2022 को थाना बीटा-2 पर वादिया द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। घटना के त्वरित अनावरण के लिए पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा महोदय के निर्देशन में तत्काल दो टीमों का गठन कर घटना के खुलासे हेतु लगायी गयी जिसमें प्रभारी निरीक्षक बीटा-2 अपनी टीम के साथ लगातार जनपद शाहजहाँपुर व जनपद फर्रूखाबाद में घटना के खुलासे के लिए मुखबिरों द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्त शाहजहाँपुर व गंगा की कटरी में छिपे हए हैं जिनकी दबिश , तलाश प्रयास की जा रही थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना दी कि घटना से सम्बन्धित अभियुक्त माल को बेचने की फिराक में सुनार के सम्पर्क में हैं जिस पर प्रभारी निरीक्षक बीटा-2 मय टीम के दिनांक 17.09.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर 02 महिला अभियुक्ता 1. पिंकी 2. सीमा व 04 अभि0गण 1.झनकार सिंह 2. अमन 3. संदीप 4. राहुल वर्मा को लूटे गये माल सहित अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट मेट्रो स्टेशन व चंपत कालोनी कस्बा व थाना सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया है। घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों की तलाश प्रयास जारी है व फरार अभियुक्त जनपद शाहजहाँपुर व जनपद फर्रूखाबाद में दो दर्जन से अधिक चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं जिनकी सम्बन्धित थानों पर हिस्ट्रीशीटर खोली गयी है व गैंगस्टर भी खोले गये हैं ।

अभियुक्तों का विवरणः

1. पिंकी पत्नी झनकार सिंह निवासी ग्राम नंगला ठाकुर थाना कायमगंज जिला फरुर्खाबाद हाल पता दीपक का मकान सैल्स टैक्स ऑफिस के पीछे चंपत कालोनी कस्बा व थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर
2. सीमा पत्नी संदीप निवासी चांदा थाना बड़ा गाँव जिला शाहजहाँपुर हाल पता दीपक का मकान सैल्स टैक्स ऑफिस के पीछे चंपत कालोनी कस्बा व थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर
3. झनकार सिंह पुत्र गेन्दन सिंह निवासी ग्राम नंगला बसौला थाना कायमगंज जिला फरुर्खाबाद हाल पता दीपक का मकान सैल्स टैक्स ऑफिस के पीछे चंपत कालोनी कस्बा व थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर
4. अमन पुत्र झनकार सिंह निवासी ग्राम नंगला बसौला थाना कायमगंज जिला फरुर्खाबाद हाल पता दीपक का मकान सैल्स टैक्स ऑफिस के पीछे चंपत कालोनी कस्बा व थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर
5. संदीप पुत्र अनिल निवासी चांदा थाना बड़ा गाँव जिला शाहजहाँपुर हाल पता दीपक का मकान सैल्स टैक्स ऑफिस के पीछे चंपत कालोनी कस्बा व थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर
6. राहुल वर्मा पुत्र आरेन्द्र वर्मा निवासी परोड रोड़ कस्बा व थाना कलान जिला शाहजहाँपुर

पंजीकृत अभियोग का विवरण

1. मु0अ0सं0- 611/2022 धारा 395/412/34/120ठ भादवि बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0- 266/2016 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कलान शाहजहाँपुर बनाम झनकार
3. 09-10 वर्ष पूर्व भी अभियुक्त झनकार बलात्कार के मुकदमे में अपने गृह जनपद से जेल जा चुका है

बरामदगी का विवरण

1. 20 हजार रुपये नगद
2. एक लैडिज पर्स
3. एक हैंडिकैम कैमरा सोनी कम्पनी का
4. गणेश जी की मूर्ति पीली धातु की
5. एक शीशी परफ्यूम
6. 35 विदेशी सिक्के अलग अलग देशो की मुद्रा
7. तीन अंगूठी पीली धातु
8. एक पैंडेंट पीली धातु
9. एक चैन पीली धातु मय लोकेट के
10. 590 सिक्के गिल्ट के
11. 10 गले के लेडिज हार अलग अलग डिजाइन के नग लगे
12. 02 कड़े हाथों के मोती लगे
13. 05 जोडी कानों के टॉप्स
14. 01 माथे का टिक्का सफेद मोती लगा डिजाइनदार
15. 02 माला मोतियों की
16. 02 कड़े पीली धातु लेडिज
17. 02 झुमकी कानों की पीली धातु की
18. 02 टोप्स पीली धातु के काले नग लगे हुये कान के
19. 01 पीली धातु का काला नग लगा हुआ माथे का टिका
20. 01 ब्रेसलेट पीली धातु
21. 02 चूड़िया डिजाइनदार पीली धातु
22. 02 जोडी पाजेब सफेद धातु

 

 10,403 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.