सेवा पखवाड़े में बीजेपी ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर किया आयोजित
1 min read
नोएडा, 18 सितम्बर।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज नोएडा सेक्टर-30 स्थित राजकीय चिकित्सालय में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भाजपा नॉएडा द्वारा कराया गया। इस मौक़े पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और नॉएडा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में रहे। उन्होंने वहाँ पल्स पोलियो शिवर का भी अवलोकन किया।
इसके साथ ही नॉएडा विधायक पंकज सिंह ने शिल्प हाट में चल रही मोदी प्रदर्शनी का दोरा किया और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपध्यक्षा श्रीमती सुषमा सिंह ने सेक्टर 110 में स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क चिकित्सालय शिविर का अवलोकन किया।
इस दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता, महामंत्री उमेश त्यागी, चन्दगी राम यादव, डिम्पल आनंद, गणेश जाटव, मनीष शर्मा, विनोद शर्मा, उमेश यादव, गोपल गौर, अशोक मिश्रा, मनोज चौहान, मुक्तानंद शर्मा एंव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
12,072 total views, 2 views today