ग्रेटर नोएडा को एनपीसीएल ने 8.84 करोड़ का चेक डिविडेंड के रूप में सौंपा
1 min readग्रेटर नोएडा, 20 सितम्बर।
नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने शुक्रवार को 8.84 करोड़ रुपये की डीविडेंड धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंपी है। यह धनराशि वित्तीय वर्ष 2020-21 की है। एनपीसीएल के एमडी व सीईओ पीआर कुमार ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह को यह चेक सौंपा। इस अवसर पर प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस धनराशि को विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। बता दें, कि एनपीसीएल में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 27 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसके चलते एनपीसीएल से हर साल डेविडेंड का हिस्सा प्राधिकरण को भी प्राप्त होता है। एनपीसीएल से प्राधिकरण को बीते 8 साल से यह धनराशि प्राप्त हो रही है। एनपीसीएल के एमडी व सीईओ पीआर कुमार ने कहा कि एनपीसीएल ग्रेटर नोएडा में सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए प्राधिकरण के साथ मिलकर सतत कोशिश करती रहेगी। चेक सौंपने के दौरान एनपीसीएल के अधिकारी शरद सिन्हा भी मौजूद रहे।
3,050 total views, 2 views today