ग्रेटर नोएडा में हुई पुलिस की मुठभेड़ , पंखिया गिरोह का 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार
1 min readग्रेटर नोएडा, 30 सितम्बर।
थाना बीटा-2 पुलिस व पंखिया गिरोह के बदमाशों के बीच गामा-1 के सामने हुयी मुठभेड में पंखिया गिरोह का 25000 रुपये का ईनामी बदमाश जाहिद मिया उर्फ भगत पुत्र इकबाल निवासी मुंशी नंगला थाना कादर चौक जिला बदायु गोली लगने से घायल व गिरफ्तार, बदमाश का एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 तंमचा 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, डकैती में गये माल के 500 डालर, 01 आईफोन-12 रंग ग्रे तथा टार्च बरामद।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार अभियुक्त जाहिद मिया उर्फ भगत ने अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर व रेकी करके ई-59, बीटा-1 में डकैती की घटना को अंजाम दिया था जिसके 06 साथी पूर्व में डकैती के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
1,478 total views, 4 views today