बजरंग रामलीला संचालिका समिति की रामलीला में राम बारात का स्वागत
1 min read
नोएडा, 1 अक्टूबर।
बजरंग रामलीला संचालिका समिति के मंच पर उतर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा ईकाई के चेयरमैन श्री राम अवतार सिंह, अध्यक्ष श्री नरेश कुच्छल, महासचिव श्री दिनेश महावर, सेक्टर -55 आर डब्ल्यू ए के महासचिव श्री श्रीकांत बंसल एवं इनके पोत्र श्री अनिकेत बंसल तथा एनजीओ प्रभारी भारतीय ब्राह्मण समाज श्री वीरेश तिहारी, उत्तर प्रदेश समाज की महिला अध्यक्ष एवं चेयरमैनचन्द्रावतती पब्लिक स्कूल श्रीमती बसुधा तिवारी बजरंग रामलीला संचालिका समिति सेक्टर -12 के मंचन पर उपस्थित हुए और श्री राम की आरती कर के और दीप प्रज्ज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया। मंच सीता स्वंयवर, अयोध्या से राजा दशरथ द्वारा जनकपुरी बारात लेकर आना और अयोध्या में सीता जी के स्वागत की रामलीला का मंचन किया गया।
समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के अतिरिक्त नोएडा क्षेत्र के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनके द्वारा समय – समय पर तालियाँ बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया गया।
8,991 total views, 2 views today