नोएडा में अडानी समेत दो कंपनियों को प्लाट का आवंटन, 2650 करोड़ का होगा निवेश
1 min read
नोएडा, 28 जुलाई।
नोएडा प्राधिकरण ने अडानी एंटरप्राइज को सेक्टर 62 में 34,275 वर्ग मीटर आई टी / आई टी ई एस स्कीम के तहत प्लाट का आवंटन किया है। अडानी ग्रुप नोएडा में इस प्रोजेक्ट में 2500 करोड़ का निवेश करेगा। इसी तरह सेक्टर 145 में एक MAQ कंपनी को 16,350 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई है। यह कंपनी 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस तरह नोएडा में 2650 करोड़ का निवेश होगा। इनमे 3850 लोगों को रोजगार मिलेगा। नोएडा प्राधिकरण को इससे 137.5 करोड़ का राजस्व मिलेगा। यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में दी गई।
( नोएडा खबर डॉट कॉम)
2,120 total views, 2 views today