नोएडा प्राधिकरण कर्मियों को गिफ्ट में मिले दो लगेज बैग
1 min readनोएडा, 28 जुलाई। L
नोएडा प्राधिकरण के समस्त कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष मिलने वाले नोएडा स्थापना दिवस उपहार के रूप में इस वर्ष सफारी कंपनी के दो लगेज बैग के वितरण का शुभारंभ बुधवार को प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के द्वारा किया गया जिसमें उनके द्वारा 20 कर्मचारियों को उपहार वितरित किए गए अन्य सभी कर्मचारियों को भंडार क्रय विभाग द्वारा उपहार प्रदान किए जाएंगे।
इस दौरान नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ राजकुमार सिंह, महासचिव महेशचंद, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, वीरपाल चौधरी, सचिव प्रमोद यादव, प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी अविनाश त्रिपाठी,भंडार क्रय अधिकारी आर के शर्मा, व कुछ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे इस वर्ष काफी समय बाद उपहार के रूप में एक अच्छा उपहार दिलाए जाने के लिए समस्त कर्मचारियों द्वारा आदरणीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु महेश्वरी का आभार व्यक्त किया गया तथा इस वर्ष उपहार मिलने पर समस्त कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
2,309 total views, 3 views today