नोएडा खबर

खबर सच के साथ

आर्यदीप इंटर कॉलेज मकोड़ा में शुरू हुआ सामवेद पारायण महायज्ञ

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 21 अक्टूबर।

ग्रेटर नोएडा के बिसरख ब्लॉक स्थित मकोड़ा के आर्यदीप इंटर कॉलेज में 21 अक्टूबर शुक्रवार को सामवेद पारायण महायज्ञ का शुभारम्भ किया गयाl 21 से 23 अक्टूबर तक चलने वाले त्रिदिवसीय सामवेद परायण महायज्ञ के प्रथम दिन गुरुकुल मंझावली के ब्रह्मचारियों द्वारा सस्वर वेद पाठ के साथ आहुतियाँ डलवाई गयीI

इस महायज्ञ के आयोजन के लिए देहरादून के महायोगी और सिद्ध तपस्वी स्वामी चित्तेश्वरानन्द महाराज जी अपनी शिष्य मंडली के साथ आर्यदीप इंटर कॉलेज मकोड़ा पधारे हुए हैंI वर्षों तक अदर्शन मौन और प्राण विद्या जैसी अनेक विधाओं की सिद्धि प्राप्त संत स्वामी चित्तेश्वरानन्द जी महाराज के दर्शनार्थ गत सांय काल आर्यदीप इंटर कॉलेज मकोड़ा पहुंचकर शासन के कई अधिकारियों ने आशीर्वाद लिया।

शुक्रवार को प्रातः काल शुरू हुए योग साधना और सामवेद पारायण महायज्ञ कार्यक्रम में बोलते हुए सिद्ध तपस्वी संत स्वामी चित्तेश्वरानन्द जी महाराज ने गूढ़ वेद मंत्रों की सरल व्याख्या करते हुए आत्मतत्त्व और जीवात्मा के विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने वक्तव्य में शरीर को जड़ पदार्थ और आत्मतत्व को चेतन रूप मे परिभाषित कियाI यज्ञ, रेकी चिकित्सा, खेचरी मुद्रा,प्राण साधना आदि हिमालय की अनेक जटिल विद्याओं के सिद्ध अनुभवी स्वामी चित्तेश्वरानन्द जी महाराज व शिष्य स्वामी नित्यानंद जी के सानिध्य मे आयोजित इस महायज्ञ मे अनेक भक्तजन, ग्रामीण, अभिभावक, अध्यापक और छात्र छात्राओं ने सहभागिता कीI
कार्यक्रम के आयोजक आर्यदीप इंटर कॉलेज के प्रबंधक विजेंद्र सिंह आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महायज्ञ मे विशेष जड़ीबूटियां, शुद्ध देसी घी, शहद तथा अनेक याज्ञिक द्रव्यों से निर्मित विशेष हवन सामग्री से आहुतियाँ दी रही हैंI महायज्ञ मे मुख्य यज्ञमान के रूप मे कुंवरपाल सिंह उर्फ लीलू उपस्थित रहेI साथ ही वीरेश आर्य,कमल सिंह आर्य, देव मुनि पल्ला, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह, आर्यदीप इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती सोनिया आर्य, सतीश नंबरदार, बाबूजी राजाराम, धन्नू सिंह, सतवीर सिंह, विकास आर्य, रामी देवी, किरण आर्य, सोनम, सुमन, सोनू, अनीता रावत, सीमा, बबीता, कुलदीप सिंह, शैलेंद्र कुमार, रिंकू आर्य, निवास आर्य, सचिन आर्य, मनीष आर्य सहित अनेक लोग व अध्यापकों ने आहुतियाँ डालीI इस अवसर पर बिसरख सीएचसी के डॉक्टर्स की टीम ने यज्ञ और योग साधना के अनेक याज्ञिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कियाI जिसमें CHC बिसरख से डॉ कुसुम सिंह लेडी मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट सोनाली सिंह गौर सिटी नोएडा, श्वेता यादव पतवाड़ी ग्रेटर नोएडा, सचिन चपराना सुनपुरा, रितिक भनौता आदि उपस्थित रहे।

 157,902 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.