नोएडा : बिजनेसमैन से मांगी थी 13.5 करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
नोएडा, 23 अक्टूबर।
थाना फेस 2 पुलिस द्वारा बिज़नेसमेन से धमकी देकर 13.5 करोड रुपये की रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को घटना में इस्तेमाल दो मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 23.10.2022 को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त विवेक मण्डल पुत्र बंसत मण्डल निवासी सोरखा थाना सेक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर मूल निवासी महिनाथ पुर थाना झिंझार पुर जिला मधुबनी ( बिहार) को घटना में प्रयोग किये गये दो मोबाइलो सहित सेक्टर 85 स्थित सेक्टर 90 टी पाइन्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार 21.10.2022 को श्री प्रतीक गर्ग (कम्पनी मालिक प्रोग्रेसिव इन्फोटेक प्रा0लि0 सैक्टर 83 नोएडा) द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्त के द्वारा उनके निजी फोन पर काल व व्हाटसप मैसेज के माध्यम से 21.10.2022 को मैसेज में वादी के परिवार का विवरण लिखते हुए वादी से 13 करोड़ 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी तथा 22.10.2022 तक 80 लाख रूपये पहुँचाने व रंगदारी न पहुँचाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 2 नोएडा पर मु0अ0सं0 459/2022 धारा 386/506 भादवि पंजीकृत किया गया।
7,091 total views, 4 views today