दिवाली की पूर्व संध्या पर ईएमसीटी की टीम ने 150 परिवारों को राशन और मिठाई बांटी, चेहरे पर आई मुस्कान
1 min read-दिवाली पूर्व संध्या पर ईएमसीटी की टीम के द्वारा 150 परिवारों को राशन,
-मिठाई पाकर बच्चो और बड़ो के चेहरे पर मुस्कान आई।
ग्रेटर नोएडा, 23 अक्टूबर।
ईएमसीटी (इथोमार्ट चेरिटेबल ट्रस्ट) की टीम पिछले कई दिनों से कड़ी मेहनत के बाद आज दिवाली की पूर्व संध्या पर क़रीब 150 परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था की, जिसमे अरहर, चने की दाल, चावल , आटा, सब्ज़ी , मसाले चीनी इत्यादि खाने का समान दिया गया साथ ही मोती चूर के लड्डू दिये गये। दीपक जलाने के लिए सरसों का तेल प्रदान किया ताकि हर घर में दीपक प्रकाशमान रहे। साथ ही क़रीब 200 बच्चो को मिठाई जूस और चाकलेट दिया गया।
ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि मैंने कई बार लोगो को 100 ग्राम चावल लेते देखा है क्यूँकि कई बार बिना पैसे के इनके लिए घर भी चलाना मुश्किल होता है। दिवाली ख़ुशियो का त्यौहार है जितना कोशिश हो लोगो की मदद करनी चाहिए इसलिए ईएमसीटी की टीम ने हर वर्ष की तरह ज्ञान शाला में बच्चो द्वारा बनायी गई सजावट की वस्तुओं को लोगो तक पहुँचाया और आयी हुई धन राशि से इन सबके राशन का प्रबंध किया गया, जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ इनके घरों में ख़ुशिया बाटने में अपनी अपनी ज़िम्मेदारी निभायी।
आज ईएमसीटी टीम से आर एस उप्पल , रश्मि पाण्डेय , सरिता सिंह , भुवनजीत कौर , प्रियंका सिंह, सरिता वर्मा, रुचि जैन, रोनिता चौधरी, कौशिक चौधरी, रश्मिता इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।
6,747 total views, 2 views today