नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गोवर्धन पूजा करने पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे सचिन पायलट, कहा आने वाला समय कांग्रेस का

1 min read

नोएडा, 26 अक्टूबर।

राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सचिन पायलट का भव्य स्वागत नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर द्वारा डीएनडी फ्लाईओवर पर किया गया।

श्री सचिन पायलट जी हर वर्ष की भांति अपने पैतृक गांव वैदपुरा गोवर्धन पूजा मैं शामिल होने के लिए नोएडा पहुंचे थे। इस अवसर पर राम कुमार तंवर ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ अपने नेता श्री सचिन पायलट जी का फूल माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर ढोल बाजे के साथ स्वागत किया राम कुमार तंवर ने श्री सचिन पायलट जी को पूरे क्षेत्र की तरफ से दीपावली की गोवर्धन की भैया दूज की बधाई दी इस अवसर पर श्री सचिन पायलट जी ने भी समस्त क्षेत्रवासियों को दीपावली की गोवर्धन पूजा व भाई दोज की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गौतम बुध नगर सचिन पायलट जी का पैतृक जनपद होने के नाते उनका अपने गृह जनपद से विशेष लगाव रहता है उन्हें जब भी मौका मिलता है वह समय-समय पर अपने गृह जनपद में अपने क्षेत्र के वासियों से मिलने के लिए उनके बीच में पहुंचते रहते हैं गौतम बुध नगर के निवासियों का भी सचिन पायलट जी से विशेष लगाव है वह इस क्षेत्र के ही नहीं समस्त देश के सर्वमान्य नेता है श्री सचिन पायलट जी ने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर सबको साथ लेकर भाईचारे का संदेश देकर इस पावन पर्व को मनाना चाहिए हमें जाति धर्म कुछ नहीं से उठकर सबको साथ लेकर चलने की आवश्यकता है तभी देश विकास के पथ पर अग्रसर हो सकता है आज की मौजूदा सरकार ने आपसी भाईचारे में जहर घोलने का काम किया है जिसके कारण देश में तनाव एवं अराजकता का माहौल फैला हुआ है अब जनता भाजपा की ऐसी जन विरोधी नीतियों को समझ चुकी है आने वाले समय में जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देने वाली है।आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है कांग्रेस पार्टी कैसी पार्टी है जो देश को एकजुट करके सबके साथ विकास और उन्नति की बात सो सकती है स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से नोएडा महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष रामकुमार तवर के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री बबली नागर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री देवेंद्र भाटी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मोनिंदर सूद वाल्मीकि,फिरे सिंह नागर,रिज़वान चौधरी,हरेन्द्र शर्मा,पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान,रामकुमार शर्मा,आरके प्रथम,अमित यादव,जगमाल मावी,कैप्टन हरलीन बाज़वा,गीता सिंह,तज़िंदर नागर,यसराम तंवर,ऊधम नागर,सूखवीर धामा,जितेन्द्र अवाना,जोगेंद्र अवाना, आदि कार्यकर्ता मोजूद थे।

 6,441 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.