आम आदमी पार्टी 3 से 10 नवम्बर तक चलाएगी गन्दगी हटाओ- झाड़ू चलाओ अभियान
1 min readगौतमबुद्धनगर, 28 अक्टूबर।
आम आदमी पार्टी गौतम बुद्ध नगर जिले में गन्दगी हटाओ- झाड़ू चलाओ यात्रा निकालेगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने बताया 3 से 10 नवम्बर तक आम आदमी पार्टी दादरी नगर पालिका एवं जेवर,दनकौर व जहाँगीरपुर सहित सभी नगर पंचायतों में गन्दगी हटाओ- झाड़ू चलाओ यात्रा निकालेगी। इस यात्रा के माध्यम से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से भ्रष्टाचार और गन्दगी को खत्म करने के लिये आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने और आगामी निकाय चुनावों में झाड़ू को वोट करने की अपील करेंगें।
109,691 total views, 2 views today