जिले के 20 गांवों में पंचायतघर के लिए जमीन खरीदेगी सरकार, शासन का आदेश
1 min readगौतमबुद्धनगर, 7 नवम्बर।
शासन के निर्देशों के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी गौतम बुद्ध नगर कुंवर सिंह यादव ने जानकारी दी है कि जिन ग्राम पंचायतो मे भूमि अनुपलब्धता के कारण पंचायत भवन निर्माण का कार्य प्रारम्भ नही हो पाया है। उन ग्राम पंचायतों में 500 वर्ग मी0 अथवा जरूरत के अनुसार निजी भूमि क्रय किये जाने के लिए निर्देश दिये गये है। जिले की 20 ऐसी ग्राम पंचायतें जिनमें शासकीय भूमि अनुपलब्धता के कारण पंचायत भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया है, उन ग्राम पंचायतों के निवासियों से निजी भूमि क्रय किये जाने के लिए शासन द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति संबंधित ग्राम पंचायत में स्थित अपनी निजी भूमि विक्रय करना चाहता हो वह अगले 10 दिन में प्रातः 10:00 बजे से सांय 5.00 बजे तक संबंधित ग्राम पंचायतों में या कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी गौतम बुद्ध नगर में भूमि का विवरण तथा विक्रय के लिए उनके द्वारा चाही जा रही धनराशि का उल्लेख करते हुए अपना आवेदन जमा कर सकते है। अन्तिम निर्णय के समय समिति द्वारा न्यूनतम दर के प्रस्ताव वाले एवं सम्पर्क मार्ग से जुड़े हुए भूमि के क्रय के संबंध में निर्णय लिया जायेगा।
2,275 total views, 4 views today