नोएडा में प्रदूषण रोकने को प्राधिकरण ने पूरी ताकत झोंकी, 94 टैंकरों ने छिड़काव किया
1 min readनोएडा, 8 नवम्बर।
एन0सी0आर0 क्षेत्र में बढते वायु प्रदूषण के दृष्टिगत वर्तमान में CAQM (Commission For Air Quality Management ) द्वारा लागू Graded Response Action Plan के प्रावधानों के अन्तर्गत 8 नवम्बर को नौएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल 1 से 10 एवं जल विभाग की टीमों द्वारा नौएडा के समस्त क्षेत्रों में मुख्य मार्गो पर 76 टैंकरों के माध्यम से लगभग 229.650 किलोमीटर लम्बाई में शोधित जल का छिड़काव किया गया, जिससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के उद्यान विभाग द्वारा 18 वाटर टैकरों के माध्यम से 44 किलोमीटर लम्बाई में सेंट्रल वर्ज एवं पेड-पौधों की धुलाई की गई, जिससे पौधों की पत्तियों पर जमी धूल से होने वाले वायु प्रदूषण को कम किया सके। धूल से होने वाले वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नौएडा क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर 45 नग एण्टी स्मॉग गनों का भी संचालन किया गया । खुले में निर्माण सामग्री रखने एवं वायु प्रदूषण सम्बंधी अन्य प्रतिबन्धों का उल्लंघन करने पर वर्क सर्किल 5,7, 8 एवं 9 द्वारा 04 प्रकरणों में रूपये 1,00,000 /- (रुपये एक लाख मात्र ) का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।
नोएडा में विभिन्न स्थानों से कुल 351.54 टन सी0 एण्ड डी० मलवे का उठान किया गया एवं इसे निस्तारण हेतु सेक्टर-80 स्थित सी0एण्ड डी० प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुँचाया गया, जिससे सी0 एंड डी० मलबे से उत्सर्जित होने वाली धूल को रोका जा सके एवं मलबे का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण किया जा सके। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 67 मार्गो पर लगभग 240 किलोमीटर लम्बाई में 08 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से सड़कों की सफाई कराई गई। सडकों पर छिड़काव एवं उनकी धुलाई हेतु एस०टी०पी० के शोधित जल का उपयोग किया जा रहा है। विशेष कार्याधिकारी एवं समस्त फील्ड अधिकारियों द्वारा R. W.A के साथ GRAP के प्रावधानों को लागू करने का प्रचार प्रसार भी किया गया।
4,047 total views, 2 views today