महिला सुरक्षा में तैनात कर्मियों की सतर्क निगाहों ने बिछड़ी 4 साल की बच्ची को परिजनों से मिलवाया
1 min readग्रेटर नोएडा, 13 नवम्बर।
थाना कासना क्षेत्रांतर्गत स्थित कस्बा कासना में पीएनबी कट के पास पैदल गस्त के दौरान थाना कासना की महिला सुरक्षा इकाई के पुलिसकर्मियों को 13 नवम्बर की शाम 6 बजे एक 4 वर्ष की बच्ची लावारिस अवस्था में मिली, जिसको पुलिसकर्मियों द्वारा तुरंत अपनी अभिरक्षा में लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना कासना द्वारा सूचना प्राप्त होते ही तुरंत महिला सुरक्षा इकाई के पुलिसकर्मियों के साथ अथक प्रयास करते हुए बच्ची के परिजनों की तलाश की गई। आसपास काफी जानकारी व पूछताछ करने के बाद उक्त बच्ची के माता-पिता की जानकारी होने पर पुलिस द्वारा तुरंत बच्ची के माता पिता से संपर्क किया गया। सूचना मिलते ही बच्ची के परिजन आ गए एवं बच्ची व उसके माता-पिता द्वारा एक-दूसरे पहचाना गया। तत्पशचात गुमशुदा बच्ची को थाना कासना पुलिस द्वारा उसके परिजनों के सकुशल सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची के परिजनों द्वारा पुलिस के सहयोग हेतु गौतमबुद्धनगर की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
3,219 total views, 2 views today