नोएडा पुलिस और गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार, 16 केस दर्ज हैं बदमाश पर
1 min readनोएडा, 13 नवम्बर।
बैरियर चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस और गैंगस्टर एक्ट में वांछित अन्तर्राज्यीय चोर के बीच थाना क्षेत्र के एफएनजी सर्विस रोड, सी ब्लाक के पास हुई पुलिस मुठभेड के दौरान बदमाश वसीम अकरम पुत्र मौहम्मद शमीम निवासी ई-67, शशी गार्डन, मयूर विहार फेस-1, दिल्ली को पुलिस द्वारा आत्मराक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल डिस्कवर रंग काला व 01 अवैध तमंचा मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। उक्त बदमाश अन्तर्राज्यीय चोर है जिसका एक संगठित गिरोह है। जिसके द्वारा चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इसके द्वारा अपने गैंग के साथ मिलकर माह अगस्त में थाना सेक्टर-63 क्षेत्रांतर्गत आईटी कम्पनी से 22 लैपटॉप व 06 एलईडी आदि सामान चोरी किया गया था एवं थाना सेक्टर-63 के मु0अ0सं0 458/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। उक्त बदमाश के विरूद्ध विभिन्न थानों में 16 मुकदमें दर्ज है। बदमाश के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य जानकारी की जा रही है।
5,066 total views, 2 views today