फोनरवा के चुनाव रविवार को, दंगल होगा दिलचस्प, लग रही हैंअटकलें
1 min read
नोएडा, 31 जुलाई
फोनरवा के चुनाव रविवार को होने जा रहे हैं। कुल 220 वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। दो पैनलों के बीच इस बार मुकाबला बडा ही दिलचस्प है। वर्तमान फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा का पैनल फिर से मैदान में है। वहीं कई बार फोनरवा के अध्यक्ष रहे एनपी सिंह ने योगेंद्र शर्मा के कार्यकाल को चुनौती दी है। खास बात यह है कि पिछले दो सालों से कोरोना का प्रकोप रहा है। ऐसे समय में फोनरवा की टीम ने कितना कारगर काम किया है उसे आरडब्ल्यूए के सदस्य मतदान के दिन बता देंगे. वहीं एनपी सिंह अपने कार्यकाल के समय की उपलब्धियों को गिना रहे हैं। वे घोषणा कर चुके हैं कि फोनरवा का वे आखिरी बार चुनाव लड रहे हैं। उनके कार्यकाल का सबसे अहम मुद्दा डीएनडी टोल को फ्री कराने को लेकर लडी गई कानूनी लडाई है।
खास बात यह है कि इस बार जैसा पैनल बना है वह भी दिलचस्प है। सेक्टर 27 का उदाहरण लीजिए। वहां बारी-बारी से दो अध्यक्ष रहते हैं। इनमें एक राजीव गर्ग योगेंद्र शर्मा के पैनल से है जबकि मूलचंदअवाना एनपी सिंह पैनल से हैं। इसी तरह पिछले साल एनपी सिंह पैनल के महासचिव के,के जैन चुनाव जीते थे । के.के. जैन अब योगेंद्र शर्मा के पैनल से हैं। पिछले साल तीन पैनल बने थे। तब एनपी सिंह की बजाय सुरेश तिवारी अध्यक्ष का चुनाव लडे थे और तीसरे पैनल से सुखदेव शर्मा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी थे। तब ये दोनों योगेंद्र शर्मा के सामने हार गए थे। अब सुखदेव शर्मा एनपी सिंह पैनल से महासचिव के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे ही कई दिलचस्प मुकाबले हैं। पिछली बार एनपी सिंह से नाराज.चल रहे रिषीपाल ने योगेंद्र शर्मा का साथ दिया था। इस बार वे े एनपी सिंह के साथ हैं। पुराने सेक्टरों में एनपी सिंह पैनल व योगेंद्र शर्मा के पैनल के कई चेहरे ऐसे हैं जो लगातार काम करते रहे हैं उनके लिए पैनल कोई मायने नहीं रखता। वे अपने चेहरे के बल पर ही चुनाव जीत जाएंगे। बहरहाल इन चुनावों में जो भी मुद्दे दोनों पक्ष उठा रहे हैं वे नोएडा विधानसभा के भी मुद्दे होंगे। इनमें नोएडा में जमीन को फ्री होल्ड कराना, नगर निगम या कोई भी स्थानीय निकाय बनाना, नोएडा की बोर्ड में जनता की भागीदारी, आरडब्ल्यूए को विधिक मान्यता दिलाना, नोएडा की आरडब्ल्यूए की सिफारिश पर स्कूल में बच्चों के दाखिले जैसे मुद्दे हैं। अब देखना होगा कि एक अगस्त को किस पैनल का पलडा भारी होगा। मगर ऐसा आंकलन है कि दोनों पैनलों के कई लोग जीतेंगे अध्यक्ष का चेहरे पर सबसे ज्यादा नजर है। सेक्टर 52 में मतदान की तैयारी हो चुकी हैं। पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान होगा। दोनों ही पैनल सांसद व विधायक से आशीर्वाद ले चुके हैं।
विनोद शर्मा की खास रिपोर्ट
4,794 total views, 2 views today