नोएडा खबर

खबर सच के साथ

एक सप्ताह बाद नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर देख सकेंगे सभी बिल्डर प्रोजेक्ट्स की अपडेट

1 min read

नोएडा, 29 नवम्बर।

नोएडा प्राधिकरण से जुड़े सभी बिल्डर प्रोजेक्ट के अपडेट्स 1 सप्ताह बाद प्राधिकरण की वेबसाइट पर देखी जा सकेगी। इस संबंध में नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने निर्देश दिए हैं।

सोमवार 28.11.2022 को मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्रुप हाउसिंग विभाग की देयताओं, फ्लैट क्रेताओं के पक्ष में उप-पट्टा प्रलेख निष्पादित किए जाने की प्रगति, इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी एवं वर्तमान में गतिमान ग्रुप हाउसिंग योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी जिसमें महोदया द्वारा निम्न निर्देश दिए गए

उप-पट्टा प्रलेख निष्पादन हेतु वर्तमान में लगाये जा रहे विशेष रजिस्ट्री कैम्प में अभियान चलाकर उप निबंधन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर फ्लैट क्रेताओं के पक्ष में उप-पट्टा प्रलेख निष्पादित किए जाने की कार्यवाही को गति प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया।

प्राधिकरण द्वारा देयताओं के संबंध में अब तक 56 बिल्डरों को नोटिस भेजे गए हैं, शेष को दिनांक 29.11.2022 तक प्रत्येक दशा में नोटिस निर्गत कर दिए जाएं। इस संबंध में देयताओं की वसूली हेतु समयबद्ध रूप से प्रभावी कार्यवाही की जाए अन्यथा की दशा में संबंधित बिल्डर के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया।

ऐसे बिल्डर जिनके द्वारा पलैटवार उप-पट्टा प्रलेख निष्पादन की अनुमति हेतु आवेदन किया गया है उनके प्रकरणो को दिनांक 02.12.2022 तक प्रत्येक दशा में निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया।

– ऐसे बिल्डर जिनके विरूद्ध देयताओं के भुगतान हेतु प्राधिकरण ने नोटिस जारी किये गये हैं एवं उनके द्वारा देयताओं के भुगतान की कार्य योजना अब तक प्राधिकरण को उपलब्ध नही कराई गई है, उनको आगामी दो दिवस में अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने हेतु अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी०के०) / विशेष कार्याधिकारी (ग्रु०हा०) को निर्देशित किया ।

-आगामी इन्वेस्टर्स समिट के लिए किये जा रहे एम०ओ०यू० को परीक्षणोपरान्त विभागीय मानको के अनुरूप पाये जाने पर दिनांक 05.12.2022 तक निवेश मित्र पोर्टल पर अपलोड

किए जाने हेतु निर्देशित किया ।

– ऐसे भूखण्ड पर जिन पर अभी तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नही हुआ है अथवा भूखण्ड के आंशिक भाग पर ही निर्माण कार्य किया जा रहा है, व अवशेष भूखण्ड रिक्त है, ऐसे भूखण्डों का मौके पर निरीक्षण एवं चिन्हांकन कर निरस्तीकरण / आंशिक निरस्तीकरण आदि की यथावश्यक कार्यवाही करने हेतु विशेष कार्याधिकारी ग्रुप हाउसिंग को निर्देशित किया ।

-आम्रपाली परियोजनाओं के लम्बित उप पट्टा प्रलेख के त्वरित एवं समयबद्ध निष्पादन हेतु मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त कोर्ट रिसीवर से समन्वय स्थापित कर रजिस्ट्री प्रक्रिया को गति प्रदान करने हेतु निर्देशित किया

– प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाईट पर प्रोजेक्टवार ओ०सी०, कम्प्लीशन, देयताएं. विवादित / अविवादित होने की स्थिति, उप-पट्टा प्रलेख की अद्यतन स्थिति, प्रोजेक्ट के संपर्क सूत्र आदि का अद्यतन विवरण अपलोड करने हेतु एक सप्ताह में व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया।

 2,539 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.