किसान नेता चौधरी बिहारी सिंह की पुण्यतिथि पर लगा मेडिकल कैम्प
1 min readदादरी, 29 नवम्बर।
किसान नेता स्वर्गीय चौधरी बिहारी सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर दादरी के लिटिल रेलवे स्कूल में एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें श्यामा आई हॉस्पिटल दिल्ली एवं फेलिक्स हॉस्पिटल नोएडा के डॉक्टर शामिल हुए। कैंप का आयोजन चौधरी बिहारी सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया गया जिसमें 250 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, आँखों के विशेषज्ञों के साथ गायनेकोलॉजिस्ट,चाइल्ड स्पेशलिस्ट एवंम जनरल फिजिशियन मौजूद थे। कैंप मे डॉ श्रुति, डॉ हर्षित, डॉ जेबा, डॉ शबाना खान डॉ जोया और डी सी भाटी मौजूद थे। कैंप के आयोजक चौधरी बिहारी सिंह के पुत्र यतेंद्र कसाना ने बताया कि चौधरी साहब की पुण्यतिथि पर इस प्रकार के कैंप का आयोजन होता रहेगा। अनेक गणमान्य लोगों के द्वारा चौधरी बिहारी सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर चौधरी साहब को श्रद्धांजलि भी दी गई।
856 total views, 2 views today