सूरजकुंड में 23-24 दिसम्बर को होगा गुर्जर महोत्सव, दिखेगी सांस्कृतिक विरासत
1 min readनोएडा, 10 दिसम्बर।
बिशनपुरा स्थित नेता जी होम्स पर शनिवार की दोपहर में गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने बताया कि आगामी 23-24 दिसंबर 2022 सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक गुर्जर समाज द्वारा गुर्जर महोत्सव समारोह सूरजकुण्ड मेला ग्राउंड में किया जा रहा है।
यह विशुद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम है,जहां कश्मीर से कन्याकुमारी तक समस्त गुर्जर समाज की संस्कृति,रहन सहन,खानपान और विभिन्न गुर्जर समाज के कलाकारों की कलाकृति तथा लोकगीत,लोकनृत्य, रागणी आदि की प्रस्तुति की जाएँगी।
यहाँ गुर्जर समाज के इतिहास, विरासत,स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के की जानकारी दी जाएगी एवं गुर्जर समाज के व्यापारिक प्रतिष्ठानों,सामाजिक संगठनों, समाज के भवन धर्मशाला आदि की जानकारी दी जाएगी।
इस दो दिवसीय समारोह में प्रतिदिन लगभग एक लाख दर्शकों के आने की संभावना है।इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से डा. रीना चौधरी ,श्री रणवीर चंदीला, श्री हंसराज कपासिया, श्री बीर सिंह दायमा , श्री निरंजन नागर, श्री शिवराज सिंह, महेंद्र सिंह राठी,श्री रामकुमार तंवर, श्री सुरेन्द्र भाटी, श्री विनीत चौधरी, श्रीमती नीतू श्याम देव भडाना, विपिन नगर, श्रीमती एडवोकेट सीमा चौधरी, श्रीमति अनीता भडाना एवं एडवोकेट दिवाकर बिधूडी गुर्जर साथ रहे।
4,373 total views, 2 views today