नोएडा खबर

खबर सच के साथ

यीडा ने अवैध रूप से कॉलोनी काट रहे लोगों पर शिकंजा कसा, एफआईआर दर्ज कराई

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 14 दिसम्बर।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूण वीर सिंह के निर्देशों के क्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के द्वारा परियोजना विभाग के अधिकारीगणों तथा मूलेख विभाग के अधिकारीगणों व उपजिलाधिकारी और जनपद अलीगढ़, पुलिस उपाधीक्षक, खेर, थाना टमस चौकी इन्चार्ज टप्पल द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे औ० वि० प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्रान्तर्गत निम्न कालोनाइजर्स द्वारा विकसित की जारी कालोनियों तथा निम्न खसरा संख्याओं में प्राधिकरण की बिना अनुमति के किये गये अवैध निर्माण / प्लाटिंग के विरूद्ध उत्तर प्रदेश इन्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट एक्ट 1976 की धारा 10 के अन्तर्गत सक्षम अधिकारी द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में दिनांक 09.12.2022 को व्यापक ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी तथा उक्त के कम में एफआईआर दर्ज किये जाने की संस्तुति मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा की गई है।

अर्पण चीन इस्टेट प्रालि (शायरेक्टर श्री चन्द्रप्रकाश पुत्र श्री हरिशचन्द्र निवासी ग्राम बढ़ा तहसील व जिला करनाल (हरियाणा) मै अनइन्स्ट्रक्टर श्री हंसराज नियर सिटी प्लेय ददरा कालोनी वार्ड अध करनाल हरियाणा) अस्प करनाल हरियाणा द्वारा डायरेक्टर श्री राकेश कुमार पुत्र श्री रमेश निवासी मन० 1 विलेजर-70 करनाल (हरियाणा) ग्राम टपपल तहसील और जनपद अलीगढ़ के खसरा संख्या 5884/03324] [5004 / 0:1440 592 / 0.02800 के सापेक्ष मेसर्स वैरीबिल्ट कान द्वारा डायरेक्टर श्री आनन्द सिंह नागर पुत्र श्री वीर सिंह नागर निवासी मकान नं०-12 हल्दौना तुगलपुर, पेटर नोएडा जनपद नगर ग्राम टप्पल तहसील खर जनपद अलीगढ़ के खसरा संख्या 1807 / 0.7830 1808 / 0.1730, 1809 / 1.1060, 18403570 1904/0.0800 1904/00230 सापेक्ष श्री हरेकृष्णमान द्वारा प्रोप्राइटर श्री गोपाल जालान पुत्र श्री लक्षमी राजाला निवासी एस 610 शकरपुर मीनगर पूर्वी दिल्ली-110092 श्रीमती सुधा शर्मा पत्नी श्री गजेन्द्र शर्मा निवासी-बी-2/3 द्वितीय तल जीवन पार्क उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली-110059 श्रीमती विमला देवी पत्नी श्री वीरपाल निवासी बनवारीवास, डाकघर किशोरपुर पर जनपद-गीता जैन पानी भी विकास जैन निवासी आए डीडीए एमआईफ्लैट शिवम एव झिलमिल पूर्वी दिल्ली-110005. श्रीमती शिवानी अग्रवाल पत्नी श्रीकुमार अग्रवाल निवासी 070-70 मानव बाल्याणपुर कालोनी आगरा रोड अलीगढ़ ग्राम टप्पल तहसील खैर जनपद अलीगढ़ के 7400/00350 7414/0.0640 761/ 0.1380 76109110 762/05420 7740421077/12790777/04720, 1069/04030 है के सापेक्ष (1) मोहम्मद शरीय तस्नीम पुत्र श्री संताजुल हसन निवासी मकान 2016 द्वितीय फीर, मुख्य मार्टिक जागिया नगर, जवीर नगर दक्षिण दिल्ली न्यू फन्ड कॉलोनी दिल्ली (2) श्री निसाना सिंह पुत्र भी विनोद कुमार सिंह निवासी-सी-135 जी सायाहता सन्तमपुर हरिओम नगर गोरखपुर (उ०प्र०) (3) श्रीमती माता त्रिपाठी पत्नी श्री निवासी बाईपास रोड सरस्वतीपुरम जगत मातादीन पी०ए०सी० कम्प बिछिया नर जी (300) (4)- श्रीमती रूकसान प्रतीन पत्नी श्री मुजपफर हसन निवासी रजा कूल हास्टल गेट नं0-17 जामिया मिलिया इस्लामिया जामियानगर दक्षिण दिल्ली-110025 (5) श्री जी०२०जी० कुमार पू श्री गंगाधरन निवासी ११९ पंतोरस साईट कालोनी-2 लोर आश्रम नई दिल्ली साउथ दिल्ली- 110014 (6) श्री फराज अहमद खान पुत्र श्री मुमताज अहमद निवासी एफ-1/10 प्रथम लगाई एक्सटेंशन ओखला जामनगर उत्तर दिल्ली )- श्री मोहम्मद यासि पुत्र श्री मुमताज अली निवासी 4519 सहारा स्ट्रीट दिल्ली उत्तरी दिल्ली-11006 (1) १० एम०एस० ट्रक्शन एल०ए०पी० द्वारा डायरेक्टर साद सहमान निवासी-227 17 गुगली – दिल्ली- 110025(9)- श्री एमादीन पुत्र श्री रेवाजुद्दीन निवासी ग्राम खालिसपुर (10)- कालकनी श्री सुरेन्द्र कालरा व श्रीमती डिम्पल कालरा पत्नी श्री ललित कालरा निवासीगण 356 मालवीय नगर दिराम दिल्ली दक्षिण दिल्ली-110017 (11) M/S M. K. Asian Group Of Promoters and Developers-27/A नियर महेन्द्रा ट्रेक्टर शोरूम हरीनगर ही गुरुग्राम (हरियाणा)- 12001 द्वारा प्रोपाइटर मोसिन खान पुत्र अब्दुल वाहिद खान निवासी निधान जयपुर-302001 (12)- श्री अटल कुमार शर्मा पुत्र श्री जयकिशोर शर्मा निवासी मेवा नगला खण्ड पोस्ट मानगढ़ (12)-श्रीमती राजन शर्मा पत्नी श्री नरेन्द्र शर्मा निवासी ई-216 सेक्टर बीटा-प्रथमटर भएका गौतमबुद्धनगर (14)- श्रीमती भी वो कोरियनपुण अतरी निवासी-नूरपुर परगना टप्पल तहसील जिला (14)-238 लूगड़ी वासना देहात जिला गाजियाबाद (16) श्रीमती मीनू जैन पानी श्री महेश जैन श्रीजैजैन श्री जैन निवासी-उस-1 रोड-15 पंजाबी बाग एक्सटेशन दिल्ली-110028(17) श्री रविन्द्र कुमार पुत्र श्री रामप्रसादरा देहात 805104 (15) श्री खलील पुत्र श्री अजीज सी निवासी नूरपुर खण्ड वोट दही और नाली)- श्री गुनेश कुमार, मंजीत राम

(1) साहिर साबिर पुरी (1) श्री 0-12 जवाहरनगर नई दिल्ली। ग्राम प्यार तहसील और जनपद अलीगढ के खसरा WO-1509/18000, 1510/0.7950 1511/1.0020, 1506/02190, 1534/5/1/04260, 1504/6/09/220 amber 11) श्री रामवीर सिंह देशराज सिंह की निजन सिंह श्री सिंह निवासी जिला-गुडगाँव (हरियाणा) श्री श्री पाजता) श्री रामदीर जिला (4) श्रीराज सिंह पुत्र श्री जगगार सह नीलीगढ़-2021050 मदरस (6) श्रीमती अली गर्दा पानी भी योगेश शर्मा निवासी प्रजा – din -70/00410, 704/00800 705/03290 706/60030 707/00230 700/0 00011710/10.1300.711/110712/0411071301408160

सोशल मीडिया यूटयम फेसबुक, पैबसाईट एप पर आमक प्रचार-प्रसार किये जाने पर आईटी एक्ट (साइबर क्राइम)/ भा० द० कि० की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। यदि किसी व्यक्ति/ संस्था द्वारा उक्त संस्था / व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई खरीद-फरोख्त की जाती है तो उसमें होने वाले किसी भी प्रकार को लाभ हानि के लिए प्राधिकरण की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी उसके लिए व्यक्ति / संस्था स्वयं जिम्मेदार होगा तथा संकेविरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

 1,965 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.