नोएडा : 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का हैवान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 15 दिसम्बर।
थाना फेस-2 पुलिस व 04 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार दिनांक 14 दिसम्बर 2022 को 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की सूचना पर थाना फेस 2 नोएडा पर मु0अ0स0 537/22 धारा 376 भादवि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट बनाम प्रमोद दास पंजीकृत हुआ था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना फेस-2 पुलिस द्वारा गुरुवार की सुबह 15.12.22 समय 06.25 बजे को वांछित अभियुक्त प्रमोद दास पुत्र भुवनदास निवासी गांव अमरुल्ला टोला सरौंजा थाना सितानाबाद सहरसा बिहार हाल निवासी-स्वरुपा भाटी का मकान ग्राम याकूबपुर थाना-फेस-2 नोएडा जिला-गौतमबुद्धनगर को पुलिस मुठभेड़ में सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन के पास से गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिंदा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुये हैं। अभियुक्त को जीवन रक्षार्थ इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
3,069 total views, 2 views today